New Update
/newsnation/media/media_files/2026/01/28/devi-kamla-strotam-2026-01-28-16-41-16.jpg)
devi kamla strotam Photograph: (sora)
Magh Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्रि का आज बुधवार को समापन हो रहा है. गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 19 जनवरी को हुई थी. इस नवरात्रि में देवी पार्वती के गुप्त और शक्ति स्वरूपों की उपासना की जाती है. इनमें 10 महाविद्याओं का विशेष रूप से पूजन होता है. इनकी गुप्त साधना करने से आत्मिक बल, शक्ति और सुरक्षा मिलती है. आज माघ गुप्त नवरात्रि के समापन के साथ पारण भी किया जाएगा. आज का दिन देवी कमला का होता है. उन्हें ऐश्वर्य और धन की देवी कहा जाता है.
Advertisment
अगर देवी कमला का आशीर्वाद चाहते हैं तो माघ गुप्त नवरात्रि के अंतिम दिन पर उनकी स्तुति का पाठ जरूर करें. पढ़िए स्तुति
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/28/kamla-strotam-2026-01-28-16-40-12.png)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/28/kamla-strotam-2026-01-28-16-40-26.png)
कमला स्तोत्र का पाठ करने के लाभ
- कहा जाता है कि जो इस स्तोत्र का पाठ करता है उन पर मां कमला की कृपा होती है. उन्हें तीनों लोकों में विजय मिलती है.
- नित्य पाठ करने से दरिद्रता दूर होती है.
- सुख-समृद्धि आती है.
- पापों से मुक्ति मिलती है.
- इस पाठ को पढ़ने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें- Gupt Navratri 2026: आज माघ गुप्त नवरात्रि का हुआ समापन, मां कमला की पूजा के साथ पारण कब?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us