/newsnation/media/media_files/2025/01/09/vEPNw0ejuaub9iY2aw00.jpg)
IG Tarun Gaba revealed 7-level security blueprint for Maha Kumbh 2025 Photograph: (News Nation)
Mahakumbh 2025 Latest News: महाकुंभ 2025 में आने वाली करोड़ों लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं के लिए 7-स्तरीय सुरक्षा योजना बनायी गई है. आईजी तरुण गाबा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महाकुंभ को सुरक्षित, व्यवस्थित और हर प्रकार के संभावित खतरों से मुक्त बनाना है. इसमें न केवल भौतिक सुरक्षा बल्कि तकनीकी और साइबर सुरक्षा भी शामिल होगी.
महाकुंभ 2025 के लिए 7-स्तरीय सुरक्षा योजना
- बाहरी सुरक्षा घेरा है, जिसमें महाकुंभ क्षेत्र के बाहरी इलाके में सुरक्षा का पहला घेरा तैयार किया जाएगा. इसमें प्रमुख प्रवेश मार्गों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर सुरक्षा जांच बढ़ाई जाएगी. यहां हर व्यक्ति और सामान की कड़ी निगरानी की जाएगी.
- मेला क्षेत्र का प्रवेश द्वार पर कड़ी निगरानी. सभी मुख्य प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे मशीन और फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल होगा. वाहनों की स्कैनिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
- घाटों की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी. ड्रोन कैमरों के माध्यम से घाटों की निगरानी की जाएगी ताकि भीड़ प्रबंधन में मदद मिल सके.
- मेला क्षेत्र के अंदर भी कड़ी सुरक्षा श्रद्धालुओं को दी जाएगी. महाकुंभ क्षेत्र के अंदर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी, एंटी-टेरर स्क्वाड (ATS), और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) तैनात रहेंगी. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके.
- साइबर सुरक्षा होगी. साइबर खतरों को रोकने के लिए एक विशेष साइबर सेल काम करेगा. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखी जाएगी.
- इमरजेंसी रिस्पांस टीम भी महाकुंभ 2025 के लिए तैयार की गई है. आपात स्थितियों के लिए क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तैनात की जाएगी. इसके अलावा, 24/7 काम करने वाला एक कंट्रोल रूम सभी सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखेगा.
- निगरानी के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इनकी मॉनिटरिंग के लिए एक कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा.
आईजी तरुण गाबा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ये 7-स्तरीय सुरक्षा योजना महाकुंभ 2025 को न केवल सुरक्षित बल्कि हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम बनाएगी.
यह भी पढ़ें
Mahakumbh 2025 CM Yogi Plan: महाकुंभ 2025 में HMPV के खतरे से निपटने का सीएम योगी का प्लान जानिए
Mahakumbh 2025: कैसा है प्रयागराज का मौसम, महाकुंभ जाने से पहले जान लें