Mahakumbh 2025: सीएम योगी 9 जनवरी को महाकुंभ नगर का करेंगे दौरा, संत समाज से मिलने के बाद होगी उच्च स्तरीय बैठक

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने स्वयं सीएम योगी कल प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस दौरे में वो सबसे पहले संत समाज से मिलेंगे और उसके बाद यहां उनकी उच्च स्तरीय बैठक होगी.

author-image
Inna Khosla
New Update
UP News in Hindi

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ नगर पहुंचेंगे. उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करना और संत समाज से बात करना है. वो महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. इसमें घाटों की सफाई, टेंट सिटी की व्यवस्था, सड़कों और बुनियादी ढांचे की प्रगति शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत समाज से वार्ता करेंगे और उनकी अपेक्षाओं एवं सुझावों को सुनेंगे. 

Advertisment

संत समाज से संवाद करेंगे सीएम योगी

महाकुंभ आयोजन में संतों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है ऐसे में उनका संवाद अहम माना जा रहा है. महाकुंभ के अधिकारियों और संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ भी यूपी के सीएम एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इसमें व्यवस्थाओं की समीक्षा, सुरक्षा इंतजाम और भीड़ प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. महाकुंभ के आयोजन में संत समाज की उपस्थिति और आशीर्वाद महत्वपूर्ण होती है. सीएम योगी का संतों से संवाद यह दर्शाता है कि सरकार उनकी बातों को प्राथमिकता दे रही है. संतों के सुझावों को महाकुंभ आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का धूमधाम से होगा स्वागत, प्रयागराज में बनाए गए 4 भव्य द्वार

प्रयागराज में होगी उच्च स्तरीय बैठक

महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार बड़े स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. घाटों की सफाई, सड़क निर्माण, परिवहन व्यवस्था, और तीर्थयात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के इस दौरे को तैयारियों को और तेज़ी से पूरा करने के लिए अहम माना जा रहा है. सीएम योगी का यह दौरा महाकुंभ 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने और इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौरे के बाद महाकुंभ की तैयारियों में और तेजी आने की उम्मीद है जिससे यह आयोजन भव्य और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: भक्ति की अनोखी मिसाल बनें ये माता-पिता, महाकुंभ में जूना अखाड़े को किया बेटी का दान, जल्द बनेगी संत

Maha Kumbh 2025 Mahakumbh 2025 Live Updates Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 News in Hindi Prayagraj MahaKumbh 2025
      
Advertisment