/newsnation/media/media_files/2025/01/18/f7i9sScvFB1hqns3Wzw0.jpg)
Baba Abhay Singh IIT Bombay Photograph: (News Nation)
Baba Abhay Singh IIT Bombay: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के सोलह मणि आश्रम में धूनी रमाने वाले आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने महाकुंभ छोड़ दिया है और उनका वर्तमान ठिकाना अज्ञात है. आश्रम के संतों को भी उनकी स्थिति की जानकारी नहीं है. गुरुवार रात को उनके माता-पिता भी उनसे मिलने के लिए आश्रम पहुंचे लेकिन तब तक वे जा चुके थे. आश्रम के संतों के अनुसार बाबा अभय सिंह लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे थे जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ रहा था. उन्होंने मीडिया में कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो विवाद का कारण बन गईं. इसके चलते ही उन्होंने आश्रम को छोड़ने का फैसला लिया. उनका मोबाइल नंबर भी बंद है जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
हरियाणा के झज्जर के निवासी बाबा अभय सिंह का कहना है कि उन्होने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया और कनाडा में एक एयरोप्लेन निर्माण कंपनी में कार्य किया. बाद में वे भारत लौटे और अध्यात्म की ओर उनका ध्यान जाने लगा. महाकुंभ में उनकी उपस्थिति और अनोखे अंदाज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था.
बाबा अभय सिंह के अचानक गायब होने के पीछे का कारण मीडिया से बढ़ता दबाव और मानसिक तनाव माना जा रहा है. उनके गुरु सोमेश्वर पुरी जी महाराज ने बताया कि उन्हें सबसे बड़े धर्माचार्य के पास भेजा गया था लेकिन उसके बाद उनकी कोई सूचना नहीं है. बाबा अभय सिंह के एकदम से गायब होने से उनके अनुयायियों और परिवार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और सभी उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. उनके माता-पिता विशेष रूप से उनके पिता कर्ण सिंह जो झज्जर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान हैं अपने बेटे की खोज में प्रयागराज पहुंचे थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में लगा अद्भुत बाबाओं का मेला, एंबेसडर बाबा ने खींचा सबका ध्यान