Guruwar Ke Upay : हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित होता है. इस दिन लोग भगवान विष्णु की विशेष पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में कई दुखों और परेशानियों से निजात मिलती है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिनमें से कई फलदायी माने जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं गुरुवार के खास उपायों के बारे में विस्तार से...
केसर युक्त दूध का सेवन करें
गुरुवार के दिन दूध में केसर मिलाकर पीना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. अगर घर में केसर उपलब्ध न हो तो आप दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर भी पी सकते हैं. ऐसा प्रत्येक गुरुवार को करना बहुत फलदायी माना जाता है.
मंत्र का करें जाप
गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर साफ कपड़े पहनकर शांति से बैठ जाएं. इसके बाद 108 बार 'ॐ क्लीं बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप पूरी श्रद्धा से करना बहुत फलदायी माना जाता है. इससे व्यक्ति को बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त हो सकती है. साथ ही कुंडली में मौजूद गुरु दोष से भी मुक्ति मिलती है.
गाय को ये 2 चीजें खिलाएं
गुरुवार के दिन गाय को चने की दाल और गुड़ खिलाना अत्यंत फलदायी होता है. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत होता है. साथ ही अगर आपके किसी महत्वपूर्ण काम में बार-बार कोई बाधा आ रही है तो गुरुवार के दिन यह उपाय जरूर करें. ऐसा करने से कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं और सफलता प्राप्त हो सकती है.
इसके अलावा एक लोटा पानी में आधा चम्मच हल्दी और गंगाजल मिलाएं. इसके बाद इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करें. इस उपाय को करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और उसकी जगह सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)