New Update
/newsnation/media/media_files/2026/01/22/gupt-navratri-2026-2026-01-22-12-24-02.jpg)
gupt navratri 2026 Photograph: (sora)
Gupt Navratri 2026: इस समय गुप्त नवरात्रि का पर्व चल रहा है. यह साल की पहली नवरात्रि होती है, जिसमें गुप्त रूप से पूजा की जाती है. इस नवरात्रि में तंत्र साधना करने का विशेष महत्व होता है. माघ गुप्त नवरात्रि में देवी के दस महाविद्याओं की पूजा करते हैं. आज इसका चौथा दिन है और इस दिन पर माता भुवनेश्वरी की पूजा करनी होती है.
Advertisment
माता भुवनेश्वरी चौथी महाविद्या है. इन्हें पराशक्ति का दिव्य स्वरूप माना जाता है. इनके विशाल रूप और प्रकाश से आकाश खिल उठता है. देवी ने दुर्गामासुर राक्षस का वध किया था. उनकी उत्पत्ति से पृथ्वी पर जल का संचार हुआ था.
पढ़ें मां भुवनेश्वरी की स्तुति
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/22/maa-bhuvneshwari-stuti-2026-01-22-12-25-05.png)
मां भुवनेश्वरी की स्तुति पढ़ने के लाभ
- मां भुवनेश्वरी स्तुति के पाठ करने से बुराइया खुद-ब-खुद दूर होने लग जाती है.
- इसके पाठ से जातक के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
- भुवनेश्वरी स्तुति पढ़ने से भय और दोषों से मुक्ति मिलती है.
- रोगों से मुक्ति के लिए भी इस स्तुति को पढ़ना चाहिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us