Mata Tripura Sundari Aarti: गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां त्रिपुरा सुंदरी की आरती, सुंदरता, ऐश्वर्या और दया की देवी करेंगी कृपा

Mata Tripura Sundari Aarti: आज गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन माता त्रिपुरा सुंदरी की पूजा की जा रही है. उन्हें 10 महाविद्याओं की तीसरी महाविद्या कहा जाता है. देवी त्रिपुरा सुंदरी की पूजा करने से माता रानी की कृपा मिलती है और सौंदर्य बढ़ता है.

Mata Tripura Sundari Aarti: आज गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन माता त्रिपुरा सुंदरी की पूजा की जा रही है. उन्हें 10 महाविद्याओं की तीसरी महाविद्या कहा जाता है. देवी त्रिपुरा सुंदरी की पूजा करने से माता रानी की कृपा मिलती है और सौंदर्य बढ़ता है.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
gupt navratri 2026

gupt navratri 2026 Photograph: (google)

Mata Tripura Sundari Aarti: इस समय गुप्त नवरात्रि चल रहे थे. आज गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस दिन माता त्रिपुर सुंदरी की पूजा की जाती है. सनातन धर्म में लोगों को दस महाविद्याओं की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, तीनों लोकों यानी स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में मां त्रिपुरा सुंदरी सुंदर और आकर्षक मानी जाती हैं. इसलिए, उन्हें सौंदर्य और दया की देवी भी कहते हैं. इनकी उपासना करने से सुख-सुविधा और व्यक्ति के आकर्षण में भी बदलाव आते हैं. देश के कुछ राज्यों में इन्हें देवी ललिता रानी के रूप में भी जाना जाता है.

Advertisment

अगर आप भी माता त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो देवी त्रिपुरा सुंदरी की आरती जरूर पढ़ें.

यहां पढ़ें माता त्रिपुरा की आरती

Mata Tripura Sundari Devi Aarti
Mata Tripura Sundari Devi Aarti Photograph: (Mata Tripura Sundari Devi Aarti)

कैसे करें माता त्रिपुरा सुंदरी की पूजा?

  • सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद लाल रंग के कपड़े पहनें.
  • इसके बाद घर के मंदिर में लाल रंग का कपड़ा बिछाकर देवी मां की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद मूर्ती के सामने घी का दीया जलाएं.
  • माता रानी की रोली, अक्षत, गुलाबी फूल, नारियल, फूल और मिठाई का भोग लगाए.
  • इसके बाद मंत्रों का जाप करें और अंत में आरती करके पूजा समाप्त करें.  

ये भी पढ़ें- Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्रि का आज तीसरा दिन, इस महाविद्या की करें उपासना, जानें कौन हैं ये देवी

यह भी पढ़ें: Maa Tara Devi Aarti: गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन मां तारा देवी की करें आरती, मन की हर दुविधा होगी दूर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

tripura sundari temple Gupt Navratri 2026
Advertisment