/newsnation/media/media_files/2026/01/20/maa-tara-devi-2026-01-20-09-24-28.jpg)
Maa Tara Devi
Gupt Navratri 2026: कल यानी 19 जनवरी 2026 से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का काफी महत्व है. ये माघ महीने में आती है. गुप्त नवरात्रि में आदिशक्ति पार्वती के रूपों का पूजन किया जाता है. ये 10 महाविद्याएं होती हैं. सभी का अपना अलग-अलग महत्व होता है. आज दूसरे दिन नवरात्रि पर मां तारा देवी की पूजा की जाती है.
माना जाता है कि मां तारा की कृपा से बड़े से बड़े संकट से मुक्ति पाई जा सकती है. साथ ही भय, नकारात्मक, अचानक आने वाली परेशानियां, धन की कमी आदि जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलती है. यदि आप मां तारा की उपासना करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो उनकी आरती करके ही पूजा का समापन करें. चलिए जानते हैं मां तारा की आरती के सही लिरिक्स के बारे में.
मां तारा की आरती (Maa Tara Devi Aarti Lyrics)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/20/maa-tara-devi-aarti-2026-01-20-09-31-44.png)
मां तारा के शक्तिशाली मंत्र (Shri Tara Devi Mantra)
ॐ तारा तुत्तारे तुरे सोहा।।
ॐ ह्रीं स्त्रीं हूं फट् स्वाहा।।
ॐ तारायै विद्महे महाघोरैयै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्।।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Maa Kali Aarti Lyrics: गुप्त नवरात्रि का पहला दिन मां काली का होता है, इस दिन करें देवी की आरती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us