Sawan 2025: सावन का महीने शुरू हो चुकी है. इसी के साथ मंदिर और शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंजने लगे हैं. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है साथ ही भोलेनाथ को ये महीना सबसे प्रिय भी है. इस महीने में बाबा भोलेनाथ के भक्त पूरे महीने व्रत रखते हैं और अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा भी करते हैं. इसके अलावा सावन के महीने में कुछ वस्तुओं का दान करना भी शुभ माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से भोलेनाथ अपने भक्तों से जल्द प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं. सावन के महीने में विशेष शिव पूजन के साथ दान-पुण्य करना भी शुभ होता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में सावन के महीने में दान करने वाली चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. इन वस्तुओं का दान करने का वर्ण शिवपुराण में भी किया गया है.
सावन के महीने में करें इन वस्तुओं का दान, प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
शिव महापुराण में कई चीजों का दान करने का वर्ण किया है. इनमें सावन के महीने में जिन वस्तुओं का दान करना शुभ माना गया है उनमें गौ, भूमि, तिल, सुवर्ण, घी, वस्त्र, गुड़, चांदी, नमक, कोंहड़ा और कन्या का दान करना शामिल है. ऐसी मान्यता है कि गोदान करने से जातक को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है साथ ही उसका फल भी प्राप्त होता है. जबकि भूमि का दान करने से जाकत का परलोक में आश्रय निश्चित हो जाता है. वहीं तिल का दान बल देने वाला और मृत्यु का निवारक माना जाता है.
सावन के महीने में सुवर्ण का दान वीर्यदायक और घी का दान पुष्टिकारक बताया गया है. सावन के महीने में वस्त्रों का दान भी अच्छा बताया गया है. जिससे जातक की आयु में वृद्धि होती है. जबकि धन का दान करने से अन्न और धन में इजाफा होता है. सावन के महीने में गुड़ का दान करने भी उन्नत माना गया है. इससे व्यक्ति को मधुर भोजन का सुख प्राप्त होता है. इस महीने में चांदी का दान करना वीर्य में वृद्धि करने वाला बताया गया है. जबकि कोंहड़ा के दान को पुष्टिदायक बताया गया है. सावन के महीने में कन्या दान से आजीवन भोग देना वाला माना गया है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन में शिवलिंग पर क्या है बेलपत्र चढ़ाने का नियम, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
ये भी पढ़ें: सावन में भक्तों को Post Office दे रहा बड़ा तोहफा, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा