Budhaditya Rajyog in 2025: जब बुध और सूर्य एक ही राशि में होते हैं को बुधादित्य योग का निर्माण होता है. हिंदू धर्म में इसे एक शुभ योग माना जाता है. 2025 में इस राजयोग से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है. बुध ग्रह बुद्धि का कारक है जबकि सूर्य आत्मविश्वास और नेतृत्व का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का संयोग व्यक्ति को बुद्धिमान, निर्णायक और नेतृत्व क्षमता से भरपूर बनाता है। इस राजयोग के बनते ही नौकरी में तरक्की, व्यापार में लाभ, धन लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि आने लगती है.
2025 में बुधादित्य राजयोग कब है (When is Budhaditya Rajyog in 2025)
जनवरी और फरवरी में इस राजयोग का निर्माण सबसे पहले होगा. इससे समय व्यापार और करियर में नई शुरुआत के लिए आदर्श समय रहेगा. नौकरी में पदोन्नति और सम्मान मिलने के योग बनेंगे. बुध का जैसे ही 4 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश होगा वैसे ही ये योग बन जाएगा और इसके बाद धनु राशि में बुध के साथ सूर्य की युति होने से बुधादित्य राजयोग बनेगा.
मई और जून में जो बुधादित्य राजयोग बन रहा है उससे छात्रों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. नई योजनाओं और निवेश के लिए ये उत्तम समय साबित होगा,
अक्टूबर और नवंबर के बीच में भी ग्रहों की कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जिससे बुधादित्य योग बनेगा. ये समय साझेदारी और टीम वर्क वाले लोगों को लाभ दिलाने वाला समय होगा. परिवार और रिश्तों में सुधार आएगा.
यह भी पढ़ें:
Gajkesari Rajyog 2025: नया साल शुरू होते ही बनेगा गजकेसरी राजयोग, 12 साल बाद चमकेगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगा अपार धन
Year 2025 Rajyog: साल 2025 में बनेंगे ये 7 राजयोग, जानें आपको किस राजयोग से कब और कैसे मिलेगा लाभ
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)