Year 2025 Rajyog: साल 2025 में बनेंगे ये 7 राजयोग, जानें आपको किस राजयोग से कब और कैसे मिलेगा लाभ

Year 2025 Rajyog: हर साल कुछ-कुछ समय पर राजयोग का निर्माण होता है. ये संयोग जिन राशियों को शुभ फल देता है उनकी किस्मत पलक झपकते ही बदल देता है. साल 2025 में 7 राजयोग बनेंगे.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Year 2025 Rajyog

Year 2025 Rajyog

Year 2025 Rajyog: 2025 में बनने वाले ये शुभ राजयोग जीवन में सफलता, उन्नति और आर्थिक समृद्धि के द्वार खोल सकते हैं. विशेष रूप से मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, तुला और धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष राजयोग के कारण शुभ साबित हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में राजयोग अत्यंत शुभ माने जाते हैं. राजयोग बनने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि, उन्नति और सम्मान में वृद्धि होती है. साल 2025 में ग्रहों की चाल और विशेष संयोगों के कारण 7 शुभ राजयोग बन रहे हैं.

Advertisment

1. गजकेसरी योग

जब चंद्रमा और गुरु एक साथ होते हैं या एक-दूसरे से केंद्र में स्थित होते हैं तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है. साल 2025 में मार्च से जुलाई के बीच ये राजयोग बनने वाला है. इस योग से बुद्धि, धन, यश और कीर्ति बढ़ाता है. मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा.

2. हंस योग

जब गुरु (बृहस्पति) केंद्र स्थान (1, 4, 7, 10वें भाव) में हो और स्वराशि (धनु, मीन) या उच्च राशि (कर्क) में हो तो ऐसी स्थिति में हंस योग बनता है. मई 2025 से अक्टूबर 2025 में जब गुरु कर्क राशि में गोचर करेगा तब इस राजयोग का निर्माण होगा.  ये योग (Year 2025 Astrology) अत्यंत शुभ होता है. व्यक्ति को उच्च पद, मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है. कर्क, मीन, और धनु राशि वालों के लिए यह राजयोग विशेष फलदायी रहेगा.

3. मालव्य योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शुक्र केंद्र भाव (1, 4, 7, 10) में हो और स्वराशि (वृषभ, तुला) या उच्च राशि (मीन) में स्थित हो तब मालव्य योग का निर्माण होगा. अप्रैल 2025 और नवंबर 2025 में जब शुक्र मीन राशि में गोचर करेगा तब वृषभ, तुला और मीन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. यह योग विलासिता, ऐश्वर्य, सुंदरता और वैवाहिक सुख प्रदान करता है.

4. बुधादित्य योग

बुधादित्य योग का निर्माण तब होता है जब सूर्य और बुध एक साथ एक ही राशि में स्थित होते हैं. जनवरी, फरवरी, अगस्त और सितंबर 2025 में (Year 2025 Astrology) मिथुन, कन्या और सिंह राशि वालों को इससे जबरदस्त  लाभ मिल सकता है. बुद्धि और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी और विशेष रूप से व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ रहेगा.

5. सूर्य-शनि योग 

सूर्य और शनि के एक साथ आते ही सूर्य-शनि योग बनेगा जिससे कुंभ और मकर राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. यह योग कुछ मिश्रित फल देता है. मेहनत करने वालों के लिए यह उन्नति के अवसर लाएगा, जबकि आलस्य करने वालों के लिए कष्टदायक हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Year 2025 Predictions for Aries: आर्थिक, करियर, प्रेम और स्वास्थ्य के मामले में मेष राशि वालों का कैसा रहेगा साल 2025

6. पंचमहापुरुष योग

जब कोई ग्रह मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि अपनी स्वराशि या उच्च राशि में केंद्र भाव 1, 4, 7, 10 में स्थित हो तो पंचमहापुरुष योग बनेगा. 2025 में रूचक योग (मंगल) मई 2025 में बनेगा. शश योग (शनि) जनवरी से मार्च 2025 (मकर राशि) में बनेगा और हंस योग (गुरु) जुलाई-अक्टूबर 2025 में बनने वाला है. ये योग (Year 2025 Astrology) व्यक्ति को बल, साहस, धन, मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता प्रदान करते हैं. 

7. चंद्र-मंगल योग (लक्ष्मी योग)

वैदिक पंचांग में जब चंद्रमा और मंगल एक साथ आते हैं तो लक्ष्मी योग बनता है. जून 2025 और नवंबर 2025 में इस राजयोग से मेष, वृश्चिक और कर्क राशि वालों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. धन लाभ, संपत्ति और व्यापार में वृद्धि के प्रबल योग बनेंगे.

यह भी पढ़ें: Year 2025 Astrology: केतु के राशि परिवर्तन करते ही उतरने लगेंगे इन राशियों के कर्जे, मौज से जीएंगे साल 2025

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

year 2025 Astrology Religion News in Hindi Year 2025 Predictions Year 2025 Rajyog New Year 2025 Horoscope
      
Advertisment