Year 2025 Astrology: केतु के राशि परिवर्तन करते ही उतरने लगेंगे इन राशियों के कर्जे, मौज से जीएंगे साल 2025

Ketu Transit 2025: केतु के राशि परिवर्तन करते ही तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है. इस मायावी ग्रह की उल्टी चाल इन लोगों के जीवन में चमत्कार कर सकती है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Ketu Gochar 2023

Ketu Gochar 2025

Year 2025 Astrology: बस एक हफ्ते में नया साल शुरू होने जा रहा है. हर साल समय-समय पर ग्रहों का गोचर होता है. हर ग्रह का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. केतु ग्रह की बात करें तो पौराणिक कथाओं में पढ़ने को मिलता है कि समुद्र मंथन के दौरान मोहिनी रूपी भगवान विष्णु ने केतु का सिर धड़ से अलग कर दिया था. स्वरभानु नामक इस दानव के सिर को केतु और धड़ को राहु कहा गया. ज्योतिष में कहा जाता है कि केतु धनदाता भी हैं. अगर आपकी कुंडली में केतु शुभ परिणाम दें तो वो आपको धनी बनाते हैं. 

Advertisment

साल 2025 में कब होगा केतु का गोचर (When will Ketu transit in the year 2025)

केतु का राशि परिवर्तन हर 18 महीने में एक बार होता है. साल 2025 में 18 मई को रविवार के दिन दोपहर 4 बजकर 30 मिनट पर केतु का राशि परिवर्तन होगा. इस बार केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे. 

मायावी ग्रह केतु जब शुभ परिणाम देता है तो आप समझ भी नहीं पाते आपके दुश्मन भी आपके दोस्त बनने लगते हैं. पुराने कर्जों से झट से छुटकारा मिल जाता है. धन के मामले में स्थिति पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत होने लगती है. लेकिन एक बार हमेशा ध्यान रखें कि केतु उल्टी चाल चलते हैं. इसलिए गलती से भी इस ग्रह को नाराज न करें. 

मेष राशि

ज्योतिष गणना के आधार पर ये साफ कहा जा सकता है कि साल 2025 मेष राशि के जातकों की किस्मत चमकाने वाला है. इस साल आप उम्मीद से कई गुना ज्यादा धन अर्जित करेंगे. नौकरी हो या बिजनेस आपको उन्नति मिलेगी. घर में धन की वर्षा होगी. अगर आपने अब तक नौकरी के साथ बिजनेस प्लान नहीं किया तो ये साल है आपके लिए, इसका फायदा उठाएं और अपने करियर पर पूरा फोकस करें. 

सिंह राशि 
 
केतु ग्रह का आपकी राशि में ही प्रवेश (Ketu Transit 2025) हो रहा है. आत्मविश्वास से भरे साल 2025 में आपको आपके कार्यक्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ होंगे. केतु के राशि परिवर्तन करते ही आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है. अगर स्वास्थ्य की बात करें तो अच्छा रहेगा और आप उस स्थिति में होंगे कि दूसरों की भी आसानी से मदद कर पाएंगे. साल 2025 की ज्योतिष गणना (Year 2025 Astrology in Hindi) के आधार पर ये भी योग बन रहे हैं कि इस साल आप अपना मकान बना लें.

धनु राशि

18 मई 2025 में होने वाले इस केतु के राशि परिवर्तन (Ketu Transit 2025)करते ही आपकी किस्मत चमकना शुरू हो जाएगी. आप अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर खड़े होंगे. जीवन में अब तक आपने जो भी सपने देखे हैं अब एक-एक करके उनके पूरा होने का समय आ रहा है. आप अपनी मेहनत में कमी न करें. किस्मत के साथ अगर मेहनत भी करेंगे तो भाग्य चमकने में देरी नहीं लगेगी. 

तो साल 2025 की ज्योतिष गणना के आधार पर केतु का गोचर कब हो रहा है और उनसे किन राशि के जातकों को लाभ मिलने वाला है ये तो आपने जान लिया. अगर आप ज्योतिष विद्या (Year 2025 Astrology in Hindi) में यकीन करते हैं तो आप इस साल अपने ग्रहों के अनुसार कुछ उपाय करके उनसे और शुभ फल भी प्राप्त कर सकते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Hindu Dharm Religion News in Hindi Year 2025 Predictions Grah Gochar 2025 Ketu Transit 2025 रिलिजन न्यूज year 2025 Astrology
      
Advertisment