Gajkesari Rajyog 2025: गजकेसरी राजयोग को वैदिक ज्योतिष में अत्यंत शुभ योग माना गया है. जीवन में सफलता, मान-सम्मान, आर्थिक समृद्धि और उच्च पद इस राजयोग के दौरान मिलते हैं. गजकेसरी राजयोग तब बनता है जब चंद्रमा और बृहस्पति किसी विशेष स्थिति में होते हैं. साल 2025 में गजकेसरी राजयोग का निर्माण तब होगा जब चंद्रमा और बृहस्पति मेष राशि में एकसाथ (Chandra Guru Yuti 2025) आएंगे. ये राजयोग 12 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक बनेगा. ये समय कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा.
किन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष राशि
इस योग का निर्माण आपकी राशि में ही हो रहा है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ये समय आपके लिए सबसे अधिक लाभकारी साबित होगा. आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है. धन वृद्धि और नए आय स्रोत खुल सकते हैं.
धनु राशि
बृहस्पति आपकी राशि का स्वामी ग्रह है इसलिए गजकेसरी राजयोग (Gajkesari Rajyog) आपको करियर और आर्थिक मामलों में बड़ी उन्नति देगा. समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान भी बढ़ेगा.
कर्क राशि
जैसे ही गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा वैसे ही आपका भाग्य भाव सक्रिय होने लगेगा.धर्म और यात्रा से तो लाभ होगा ही, लेकिन नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के अवसर भी प्राप्त होंगे.
सिंह राशि
आध्यात्मिक और मानसिक विकास का समय होगा. कार्यक्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का समय है. आपकी नेतृत्व क्षमता निखरेगी. अगर नई नौकरी का प्लान कर रहे हैं या फिर नौकरी के साथ बिजनेस के अवसर तलाश रहे हैं तो ये समय आपको मनचाह लाभ दिलाने वाला होगा.
मकर राशि
इस दौरान आपको व्यावसायिक लाभ मिलेगा. स्थायी संपत्ति में वृद्धि के प्रबल योग बनेंगे और आप अपने हर कार्य में दोगुनी सफलता पाने में कामयाब रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस गजकेसरी राजयोग (Gajkesari Rajyog 2025) से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: Year 2025 Rajyog: साल 2025 में बनेंगे ये 7 राजयोग, जानें आपको किस राजयोग से कब और कैसे मिलेगा लाभ
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)