/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/18/broom-timing-26.jpg)
Broom Timing ( Photo Credit : social media)
घर में साफ-सफाई (Vastu Tips) होना बेहद जरूरी होता है. वास्तु के अनुसार, घर में झाड़ू (Vastu Tips For Broom) लगाने का भी एक सही समय होता है. वास्तु में इसका काफी महत्व होता है. इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, ऐसा माना जाता है कि बेवक्त झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है. आज हम आपको घर में झाड़ू लगाने का सही समय और तरीका (broom timing vastu tips) बता रहे हैं.
रात में न लगाएं झाड़ू
वास्तु के अनुसार, घर में झाड़ू लगाने के लिए दिन में चार पहर का समय शुभ माना जाता है. लेकिन, रात को झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि रात में झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं. ऐसे में घर में दरिद्रता आ जाती है. इसके अलावा अगर आप अंधेरे में झाड़ू लगाते हैं तो घर में नेगेटिव एनर्जी (vastu tips while buying a house) आ जाती है.
यह भी पढ़े : Hast Rekha Shastra: हथेली में होती है ऐसी रेखा, पाते हैं ऊंचा मुकाम और मां लक्ष्मी की बरसती है कृपा
झाड़ू लगाने का सही वक्त
घर में झाड़ू लगाने के सही समय की बात करें तो वास्तु में ऐसा कहा गया है कि पूरे दिन भर में चार समय झाड़ू लगा सकते हैं. कोशिश ये करनी चाहिए कि झाड़ू सुबह- सुबह ही लगाएं और अगर शाम को लगानी भी है तो शाम ढलने के बाद झाड़ू न लगाएं. सूरज डूबने से पहले ही घर की साफ-सफाई (vastu tips while buying a house) कर लें.