Advertisment

Money And Confidence Making Statue: बढ़ेगा आत्मविश्वास और शेर की तरह दहाड़ेंगे आप, इस मूर्ती को घर में लगाने से होगा भारी धन लाभ

Money And Confidence Making Statue: आज हम आपको वास्तु का वो उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके भीतर आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगा जिसके बल पर आप अपने हर काम में सफलता पा सकेंगे.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Money And Confidence Making Statue

बढ़ेगा आत्मविश्वास और होगा भारी धन लाभ, बस घर में ले आएं ये मूर्ती ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Money And Confidence Making Statue: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे बेजोड़ उपाय बताए गए हैं जो न सिर्फ व्यक्ति को अपार धन का स्वामी बना सकते हैं बल्कि उसके मान सम्मान में भी वृद्धि कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको वास्तु का वो उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके भीतर आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगा और उसी आत्मविश्वास के बल पर आप अपने हर काम में सफलता पा सकेंगे. वो उपाय है शेर की मूर्ती. वास्तु के अनुसार घर में शेर की मूर्ति व्यक्ति के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करती है. साथ ही, घर में परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं और धन वृद्धि के नए रास्ते बनते हैं. 

यह भी पढ़ें: Name Astrology: इस अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, प्यार में होते हैं भाग्यशाली और ईमानदार

व्यक्ति का कमजोर आत्मविश्वास उसे पतन की ओर ले जाता है. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी तरह से व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए. इसके लिए वास्तु शास्त्र में पीतल के शेर की मूर्ति लगाने की सलाह दी गई है. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में अगर शेर की मूर्ति सही दिशा और सही जगह पर रख दी जाए, तो व्यक्ति के अंदर चमत्कारिक रूप से बदलाव देखने को मिलता है. उसका आत्मविश्वास बढ़ता जाता है. इससे घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और धन का आगम होता रहता है.  

आत्मविश्वास वापस पाने या फिर मजबूत करने के लिए घर में पीतल के शेर की मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि शेर आत्मविश्वास और शक्ति का प्रतीक है. ऐसे में घर की उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा में पीतल का शेर रख दें. और फिर खुद ही चमत्कार देख लें. व्यक्ति का आत्मविश्वास बहुत तेजी से वृद्धि करेगा. घर में शेर की मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि शेर का मुंह घर में केंद्र की ओर हो.

यह भी पढ़ें: Ashadh Month 2022 Negative Effects Of Wednesdays: आषाढ़ महीने के बुधवार हैं नकारात्मकता का स्रोत, ग्रहों की चाल से बन रहे हैं बर्बादी के योग

शेर की मूर्ति रखने का महत्व
वास्तु जानकारों के अनुसार घर में शेर की मूर्ति रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं, परिवार के सदस्यों में लोकतांत्रिक भावना का भी विकास होता है. घर के लोगों में आपसी मेल बना रहता है. शेर की मूर्ति रखने से जहां व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं इसी के चलते लोगों में सजगता और मजबूती आती है. मन में किसी के लिए हीन भावना नहीं रहती.

Money And Confidence Making Statue vastu tips for money Lion statue benefits keep the lion statue in your home benefits vastu tips vastu tips for lion statue वास्तु टिप्स vastu tips for confidence
Advertisment
Advertisment
Advertisment