Vastu Tips For Children Study: आपका बच्चा भी पढ़ाई से भागता है दूर, कहीं स्टडी रूम में पसरी तो नहीं नकारात्मक शक्तियां भरपूर

Vastu Tips For Children Study: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से बच्चों का मन भटकाव की स्थिति से दूर होता है और उनमें एकाग्रता बढ़ सकती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Vastu Tips For Children Study

आपका बच्चा भी पढ़ाई से भागता है दूर, नकारात्मक शक्तियों का असर है भरपूर( Photo Credit : Social Media)

Vastu Tips For Children Study: बच्चों का मन चंचल होता है और एकाग्रता की कमी के कारण वह अपनी क्षमताओं का पूरा प्रदर्शन नहीं कर पाते. बच्चों की पढ़ाई भी इसी कारण प्रभावित हो सकती है. ऐसे में माता-पिता का चिंतित होना स्वाभाविक है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से बच्चों का मन भटकाव की स्थिति से दूर होता है और उनमें एकाग्रता बढ़ सकती है. आइए जानते हैं सकारात्मक परिणाम देने वाले इन उपायों के बारे में. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shivling Ke Achook Upay: सिर्फ बेलपत्र या दूध ही नहीं, इन अनोखी चीजों को शिवलिंग पर अर्पित करने से मोती तुल्य बढ़ेगा आपका मान सम्मान

- सबसे पहले बच्चे जहां पढ़ाई करते हैं उस स्थान या कमरे पर विशेष ध्यान दें। जहां बच्चा पढ़ता है वहां बिल्कुल भी गंदगी नहीं होनी चाहिए.

- बच्चों के स्टडी रूम में ज्यादा सामान भरा हुआ नहीं होना चाहिए. 

- बच्चों के कमरे में शीशा ऐसी जगह न लगा हो जहां पुस्तकों पर उसकी परछाई आती हो.

- स्टडी रूम में हरे रंग के पर्दे लगाएं, इससे बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है.

- बच्चे के रूम या स्टडी टेबल पर मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र लगाएं.

- दौड़ते हुए घोड़े, उगते हुए सूर्य का चित्र भी लगा सकते हैं.

- स्टडी रूम में हल्का हरा या पीले रंग का प्रयोग करें.

- कमरे में चटक रंग बच्चे का मन पढ़ाई से भटका सकता है.

यह भी पढ़ें: Cow Statue Benefits: अब गाय से होगी सभी की कामना पूर्ती, बस इस दिशा में रख लें गाय की ऐसी मूर्ती

- बच्चों को मां सरस्वती और भगवान श्रीगणेश के बीज मंत्रों का जाप कराएं. इसके साथ ही, बच्चों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप कराएं.

- बच्चों के स्टडी कक्ष के गेट पर नीम की कुछ डालियां बांध दें. इससे स्टडी रूम में सकारात्कमक और शुद्ध हवा प्रवाहित होती है.

- बच्चे के माथे पर केले के वृक्ष की मिट्टी का तिलक लगाएं. 

- बच्चों से धार्मिक पुस्तकों, कलम व शिक्षा सामग्री का दान कराएं. 

- विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपनी पुस्तकों में मोर पंख रखें.

- बच्चे को हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख कर पढ़ने बैठाएं. हर गुरुवार मंदिर में जाकर भगवान श्री हरि विष्णु के समक्ष घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें.

Vastu Tips For Children Study gayatri mantra vastu tips for children vastu tips for child बच्चे के लिए वास्तु टिप्स Positivity Astrology Today Vastu Tips For Study बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए वास्तु टिप्स
      
Advertisment