New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/21/chakla-belan-vastu-tips-62.jpg)
Chakla Belan Vastu Tips ( Photo Credit : social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Chakla Belan Vastu Tips ( Photo Credit : social media )
वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में घर का हर एक स्थान और उसकी दिशा बेहद महत्वपूर्ण होती है. इन्हीं में से एक किचन भी है. शास्त्रों में किचन (vastu tips for kitchen) की दिशा से लेकर वहां रखी चीजों और उनके इस्तेमाल के तरीकों को बहुत महत्व दिया गया है. वास्तु के अनुसार किचन की दिशा और उसमें रखा सामान और उनके उपयोग का तरीका अगर सही न हो तो घर में वास्तु दोष लगने लगते हैं. इसके साथ ही धन की हानि भी होती है.
बात किचन की हो रही है तो, अधिकतर हर घर में रोटी बनाने के लिए चकला-बेलन (chakla belan vastu tips) इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बिना खाना बनाना संभव नहीं है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में चकला-बेलन के खरीदने से लेकर इसे इस्तेमाल करने और बाद में रखने के नियमों के बारे में बताया गया है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो, परिवार को आर्थिक नुकसान झेलने पड़ते हैं. तो, चलिए जान लें कि वे कौन-से नियम हैं.
यह भी पढ़े : Vastu Tips To Avoid Accident: लगातार चोट लगने और हादसे के हो रहे हैं शिकार, इन उपायों को आजमा लें एक बार
चकला बेलन खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें आवाज न हो. कहा जाता है कि आवाज वाले चकला और बेलन घर में रखने से घर में अशांति का माहौल (chakla belan keeping tips) बना रहता है.
टूटे हुए चकला या बेलन का भूलकर भी इस्तेमाल न करें. क्योकि इससे घर में दरिद्रता आती है. इसके साथ ही, धन हानि की संभावना बढ़ा जाती है.
चकला-बेलन का उपयोग रोटी बनाने में होता है. जिससे मिली ऊर्जा से हमारा जीवन चलता है. लिहाजा इसे खरीदने का सही दिन चुनना जरूरी है. ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें. ऐसा न हो पाए तो किसी दूसरे दिन खरीद लें लेकिन, मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें.
रात में सोने से पहले चकला-बेलन साफ करके ही सोएं. माना जाता है कि गंदा चकला बेलन इस्तेमाल करने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
चकला-बेलन को इस्तेमाल करने के बाद धोकर साफ जगह पर रखें. लेकिन इसे ना तो उल्टा रखें और ना ही अनाज, आटे के डिब्बे पर रखें. ऐसा करने से घर में गरीबी आती है.
कभी भी टूटा हुआ चकला-बेलन इस्तेमाल न करें.
कहा जाता है कि चकला-बेलन को रोटी बनाने के बाद हर बार साफ करके रखना चाहिए. कई बार लोग चकला-बेलन को ऐसे ही छोड़ देते हैं. साफ न रखने से घर में नकारात्मकता आती है. इसके साथ ही, पैसों की तंगी भी आती है और सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव (Chakla Belan Tips) पड़ता है.