logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Chanakya Niti About Women Qualities: इन कामों में महिलाएं रहतीं है सबसे आगे, पुरुष भी इनकी खूबियों के सामने टिक नहीं पाते

चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र (niti shastra) में करियर, दोस्ती, दाम्पत्य जीवन, धन-संपत्ति और स्त्री से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया है. इनकी नीतियों में बताया गया है कि महिलाएं (Chankya Niti About Woman) पुरुषों से किन मामलों में आगे हैं.

Updated on: 21 Jun 2022, 10:11 AM

नई दिल्ली:

आचार्य चाणक्य (acharya Chanakya) ने जीवन जीने के कई पहलुओं के बारे में बताया है. उन्हें अर्थशास्‍त्र और नीतिशास्‍त्र का जनक माना जाता है. इन्होंने अपने ज्ञान और नीतियों से इतिहास की धारा को ही बदल दिया. नीति ग्रंथ यानी चाणक्य नीति में मनुष्य के जीवन को सरल और सफल बनाने से जुड़ी कई बातों का उल्लेख मिलता है. चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र (niti shastra) में करियर, दोस्ती, दाम्पत्य जीवन, धन-संपत्ति और स्त्री से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया है. उनकी नीतियों (Good Qualities of Woman) का एक अद्भुत संग्रह है. जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना जब इसे लिखा गया था. इनकी नीतियों में बताया गया है कि महिलाएं (Chankya Niti About Woman) पुरुषों से किन मामलों में आगे हैं. 

यह भी पढ़े : Vastu Tips To Avoid Accident: लगातार चोट लगने और हादसे के हो रहे हैं शिकार, इन उपायों को आजमा लें एक बार

बुद्धिमान

महिलाओं का प्रथम गुण उनकी बुद्धिमानी है. आचार्य चाणक्य की नीति के अनुसार, महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा चालाक यानी तेज बुद्धि वाली होती हैं. यानी कि वे पुरुषों से अधिक समझदार होती हैं. खास मौकों पर उनकी बुद्धि कई अर्थों में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा अच्छे ढंग से काम करती है. वे हर परेशानियों का सामना बिना डरे करती हैं. वे परिवार भी अच्‍छे से चलाती हैं और चुनौतियों से भी नहीं घबराती हैं. इसके साथ ही वे जीवन की मुश्किल से मुश्किल परिस्थियों से अपनी बुद्धिमानी से आसानी (intelligent women) से निकल जाती हैं. 

दोगुना ज्यादा भूख लगने मामले में

दूसरे गुण में चाणक्य बताते हैं कि स्त्रियों को पुरुषों के मामले में कई गुना अधिक भूख लगती है. वे पुरुषों की तुलना में ज्यादा भोजन करती हैं. महिलाओं के शरीर की बनावट ऐसी होती है कि, उन्‍हें ज्‍यादा कैलोरी की जरूरत पड़ती है. जिस वजह से उन्हें भरपेट भोजन करने की सलाह (hungry women) दी जाती है.  

यह भी पढ़े : Sawan 2022 BelPatra Mahatva And Upay: महादेव पर चढ़ने वाला बेलपत्र है बड़ी बड़ी परेशानियों का हल, आज ही अपना लें इससे जुड़े ये अचूक उपाय

पुरुषों से ज्‍यादा ख्‍याल रखने वाली

आचार्य चाणक्य के अनुसार, महिलाएं पुरुषों की तुलना में काफी नर्म दिल की होती हैं. वे अपने परिवार और दोस्तों के ज्यादा नजदीक होती हैं और उनका ख्‍याल रखती हैं. जहां एक तरफ पुरुष लापरवाह होते हैं. वहीं महिलाएं सुख दुख में अपने परिजनों का साथ निभाने में आगे रहती हैं. जरूरत पड़ने पर ये परिवार का पूरा बोझ उठा सकती हैं. 

साहसी

अधिकतर ऐसा सोचा जाता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा साहसी होते हैं. लेकिन, चाणक्य नीति में इसके बिल्कुल विपरीत बात कही गई है. उनकी नीति के अनुसार महिलाओं में पुरुषों से 6 गुना ज्यादा साहस होता है. वे किसी भी परिस्थिति से नहीं घबराती हैं. इसलिए, उन्हें शक्ति स्वरूप माना गया है. महिलाएं तनाव सहन करने के मामले में भी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा आगे होती हैं. यदि वे ठान लें तो किसी की तरफ पलटकर नहीं देखती हैं.