Advertisment

Top 10 Ram Bhajan: भगवान राम के ये हैं 10 भजन, सुनकर मिलेगी असीम शांति 

Top 10 Ram Bhajan: मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम के भजन दिन रात सुनकर अपने मन को असीम शांति दे सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Lord Rama

Lord Ram( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Top 10 Ram Bhajan: भारत में इस समय चारों ओर राम नाम की घूम है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होगी. हर घर में इस समय राम नाम का जाप चल रहा है. ऐसे में आप मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम के भजन दिन रात सुनकर अपने मन को असीम शांति दे सकते हैं. भजनों में आपकी मानसिक स्थिति को सुधारनें और मन को पवित्र करने की शक्ति होती है. इसे सुनने से आपको फोकस करने में भी आसानी होती है. तो आप भी अगर राम भक्त हैं और उनके बेस्ट भजन की खोज कर रहे हैं तो हम आपको भगवान राम के ये 10 भजन बता रहे हैं जिन्हें आप जानते ही सुनना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: Shukra Gochar January 2024: जल्द ही होने वाला है शुक्र का गोचर, जानें किस राशि पर क्या पडे़गा असर

1. रघुपति राघव राजाराम

"रघुपति राघव राजाराम" भगवान राम को समर्पित है और इस भजन के बोल सद्गुण सुन्दरता के साथ हैं.

2. श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन

"श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन" भजन में भक्ति भावना के साथ भगवान राम की कृपा की बिनती है.

3. जय जय रघुवीर समर्थ

"जय जय रघुवीर समर्थ" भजन में भक्ति और आराधना की भावना है और इसमें राम भगवान की महिमा गाई गई है.

ये भी पढ़ें: Love Rashifal 15 January 2024: मेष से लेकर मीन तक, जानिए लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा सोमवार का दिन

4. मनमोहन कन्हैया

"मनमोहन कन्हैया" भजन में भगवान राम को "मनमोहन कन्हैया" कहकर पुकारा जाता है, जो भक्तों की हृदय मोहित करने वाले हैं.

5. श्रीराम चालीसा

"श्रीराम चालीसा" भगवान राम की चालीसा है जो उनकी महिमा और कृपा को गाती है.

6. आपके भगवान राम ने कहा

"आपके भगवान राम ने कहा" भजन में भगवान राम के वचनों पर ध्यान केंद्रित है और इससे भक्त उनकी उपासना करते हैं.

7. राम नाम सुखदाई

"राम नाम सुखदाई" भजन में भगवान राम के नाम की महत्ता को गाया गया है, जो सुख और शांति का स्रोत है.

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर 77 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग किसी वरदान से कम नहीं, इन 5 राशियों को होगा धनलाभ 

8. हे राम तेरी विशाल आंखें

"हे राम तेरी विशाल आँखें" भजन में भगवान राम के दर्शन के लिए भक्त की विनती है.

9. राम सिया राम सिया राम जय जय राम

"राम सिया राम सिया राम जय जय राम" भजन में भगवान राम और माता सीता की उपासना की जाती है और उनकी महिमा की गाथा होती है.

10. मंगल भवन अमंगल हारी

"मंगल भवन अमंगल हारी" भजन श्रीराम के भक्तों को शुभ और मंगल का सामर्थ्य प्रदान करने का कारण करता है.

ये भी पढ़ें: Vaishno Devi: श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पुरानी गुफा की एंट्री खुली, जानें टाइमिंग और डिटेल

Source : News Nation Bureau

रिलिजन न्यूज Religion News in Hindi ram-mandir lord-rama raghupati raghav raja ram top 10 ram bhajan shri ram chandra kripalu Ram Bhajan Religion News
Advertisment
Advertisment
Advertisment