Sanatan Board Headquarter: सनातन संस्कृति का केंद्र बनेगा काशी, महाकुंभ में होगा ऐतिहासिक ऐलान!

Sanatan Board Headquarter: भारत में सनातन धर्म में बोलबाला है. विश्व में सनातन धर्म के अनुयायी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. संत समाज अब सनातन बोर्ड की मांग कर रहा है, जिसका केंद्र काशी बन सकता है.

Sanatan Board Headquarter: भारत में सनातन धर्म में बोलबाला है. विश्व में सनातन धर्म के अनुयायी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. संत समाज अब सनातन बोर्ड की मांग कर रहा है, जिसका केंद्र काशी बन सकता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Sanatan Board Headquarter

Sanatan Board Headquarter

Sanatan Board Headquarter: सनातन बोर्ड के निर्माण को लेकर काशी का संत समाज एकजुट होने लगा है. मंदिर के महंतों ने भी इसके लिए अपने-अपने विचार बताते हुए कहा है कि हमको सनातन बोर्ड चाहिए और इसका मुख्यालय काशी ही होगा. इसके अलावा, काशी विद्वत परिषद ने भी ये ऐलान कर दिया है कि महाकुंभ के दौरान सभी अखाड़ों और साधु संतो की एक अहम् बैठक के बाद ये कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होने ये भी कहा कि जो बांग्लादेश की स्थिति है इसे देखते हुए सनातन बोर्ड बेहद अहम् है.

Advertisment

सनातन बोर्ड के निर्माण में काशी देश में सबसे बड़ा केंद्र होगा. काशी के तीर्थ पुरोहित और मंदिरों के महंतों ने भी सनातन बोर्ड के लिए एकजुट होना शुरू कर दिया है. काशी के विद्वानों ने भी सनातन बोर्ड के निर्माण की मांग करते हुए वक्फ बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं. काशी के 12 से अधिक मंदिरों के महंत के साथ ही काशी के तीर्थ पुरोहितों ने भी सनातन बोर्ड की मांग को समर्थन दिया है. बीएचयू के धर्म संस्कृति के विभाग के विद्वान सनातन बोर्ड या इस संघटन की आवश्यकता को बताते है और इनका कहना है की ये बेहद आवश्यक है.

काशी विद्वत परिषद ने कहा कि, अगर कुछ व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए हमें आवश्यकता पड़ती है तो शंकराचार्य, अखाड़ा परिषद, काशी विद्वत परिषद, संत समिति जैसे सनातन संस्कृति से जुड़े संगठनों से विचार विमर्श करके फैसला लिया जा सकता है. आने वाले महाकुंभ के दौरान सनातन बोर्ड पर साधु संत आखाड़ा परिषद् सब मिलकर इसमें निर्णय करेंगे ये सिर्फ किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि सभी के लिए है.

यह भी पढ़ें: Sadhguru Sanatan Dharma: भारत जाग रहा है, हिंदुत्व और सनातन धर्म पर आंखे खोल देंगी सद्गुरु की ये बातें

सनातन बोर्ड न सिर्फ सनातनियो को एकसाथ सूत्र में बांधेगा बल्कि इससे मजबूती भी आएगी धर्म संस्कृति के विद्वान् मानते है की ये बेहद जरुरी है और इसीलिए काशी के विद्वान् महाकुंभ के दौरान साधु संत और सभी आखाड़ों के प्रमुख के साथ एक नतीजे पर पहुंचेंगे जिसका सभी को इन्तजार है.

रिपोर्ट: सुशांत मुखर्जी

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi hinduism sanatan dharma sanatan dharm Mahakumbh 2025 Sanatan Board Headquarter
      
Advertisment