Maharashtra: कहां जाएंगे लातूर के 103 किसान? वक्फ बोर्ड ने 300 एकड़ जमीन पर ठोका दावा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में 300 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोका है. जिसके बाद 103 किसानों ने न्याय की गुहार लगाई है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में 300 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोका है. जिसके बाद 103 किसानों ने न्याय की गुहार लगाई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
latur farmer

वक्फ बोर्ड ने 300 एकड़ जमीन पर ठोका दावा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में किसानों ने वक्फ बोर्ड पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. दरअसल, लातूर के करीब 103 किसानों को वक्फ बोर्ड की तरफ से नोटिस भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि किसानों ने वक्फ बोर्ड की 300 एकड़ जमीन हड़प लिया है. इसके बाद से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है, उनका कहना है कि कई पीढ़ियों से वह इस जमीन पर खेती कर रहे हैं तो यह वक्फ बोर्ड की जमीन कैसे हो सकती है. किसान अब सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं.

300 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा

Advertisment

बता दें कि वक्फ बोर्ड के द्वारा यह दावा छत्रपति संभाजीनगर के महाराष्ट्र राज्य वक्फ अधिकरण में दायर किया गया है और कहा गया है कि किसान जल्दी से वक्फ बोर्ड की जमीन को खाली कर दें. जिसके बाद किसान प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि यह उनकी जमीन है, यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं है.

103 किसानों ने लगाई न्याय की गुहार

बता दें कि इस मामले में पहले ही कोर्ट में दो सुनवाई की जा चुकी है. अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. वक्फ बोर्ड को लेकर पहले से ही देशभर में बवाल मचा हुआ है. केंद्र सरकार ने 8 अगस्त को वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पेश किया था. एक तरफ केंद्र सरकार इसे लागू करना चाहती है ताकि संपत्ति को सही से मैनेज किया जा सके तो दूसरी तरफ विपक्ष वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनयम का विरोध कर रही है. 

यह भी पढ़ें- माला-माल हो जाएंगे यूपी के किसान, सरकार के एक फैसले से बढ़ेगी तीन गुना कमाई

क्या है 'वक्फ बोर्ड'

वक्फ का अर्थ होता है अल्लाह के नाम, यानी कि जो संपत्ति अल्लाह के नाम है. वहीं, वक्फ बोर्ड का काम होता है कि वह देखें कौन सी जमीन वक्फ की है और कौन सी नहीं. इसका निधारण तीन तरह से होता है-
1. अगर कोई व्यक्ति खुद ही अपनी जमीन वक्फ के नाम कर दें.
2. अगर कोई मुस्लिम संस्था या व्यक्ति काफी लंबे समय से उस जमीन का इस्तेमाल कर रहा है.
3. आखिर में अगर कोई जमीन को वक्फ बोर्ड खुद की जमीन साबित कर देता है तो वह वक्फ बोर्ड की जमीन हो जाती है,.

MAHARASHTRA NEWS Waqf Board staked claim on 300 acres of land Maharashtra News in hindi
Advertisment