/newsnation/media/media_files/HjpVbLGQbJOvbNhjo4Al.jpg)
Surya Dev Lucky Rashi Photograph: (News Nation)
Surya Dev Lucky Rashi: सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. ज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों की सूर्य उच्च का होता है उनके मुंह से निकली हर बात उनका हर कार्य सोचते ही पूरा हो जाता है. सूर्य देव की कृपा किसी भी व्यक्ति को धनवान बना सकती है. लेकिन, कुंडली में अगर सुर्य की स्थिति मजबूत न हो तो उस जातक को लाख कोशिशों के बाद न तो सफलता मिलती है और न ही समाज में वो मान-सम्मान मिलती है जिसकी उसे कामना होती है. कुल लकी लोग ऐसे होते हैं जिन पर सूर्यदेव जीवनभर मेहरबान रहते हैं. ऐसे लोगों को मनचाही नौकरी मिलती है, करियर में जल्द तरक्की पाते हैं. अगर बिजनेस करते हैं तो दूसरों की तुलना में इन्हें जल्द सफलता हासिल होती है. ये लकी राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों का स्वामी ग्रह मंगल होता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को सूर्य का मित्र ग्रह माना जाता है. साल 2025 भी मेष राशि के जातकों के लिए बेहद लकी रहने वाला है. सूर्य की कृपा वैसे तो इन पर जीवन में सदैव बनी रहती है लेकिन इस साल ये खास लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे. किस्मत इनका पूरा साथ देगी. नौकरी में तेजी से तरक्की होगी. परिवर्तन सोच रहे हैं तो आसानी से नई नौकरी मिलेगी. वैसे इन्हें नौकरी पाने में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता. सूर्य देव का आशीर्वाद इन पर बन रहता है.
सिंह राशि
सिंह राशि सूर्य देव की अति प्रिय राशि है. वो इसके स्वामी ग्रह भी हैं. ऐसे में इन जातकों पर सूर्यदेव सदा मेहरबान रहते हैं. ये लोग रोबीले तो होते ही हैं साथ ही इनकी कही बात आसानी से कोई गलत ठहराने की हिम्मत नहीं करता. साल 2025 में इनमें भरपूर आत्मविश्वास रहेगा. आर्थिक तंगी से ये कभी परेशान नहीं होते. इनके काम अपने आप बनते हैं और जीवन में समस्याओं से भी ये आसानी से बाहर आ जाते हैं.
धनु राशि
धनु राशि को ज्योतिष में सूर्य देव की प्रिय राशि माना जाता है. इन जातकों के कार्य आराम से पूरे हो जाते हैं. सूर्य देवता इन पर खूब मेहरबान रहते हैं. बिजनेस करने वाले सदा मुनाफे में रहते हैं. तेजी से आर्थिक स्थिति मजबूत करते हैं और आए दिन इन्हें किसी न किसी तरह का धनलाभ भी मिलता ही रहता है. धनु राशि के लोग सूर्य देव की कृपा से किस्तम के धन लोग होते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)