Surya Shani Yuti: बन रहे हैं अपार पैसा और पद-प्रतिष्ठा दिलाने वाले महायोग, शनि और सूर्य के नजदीक आते ही इन राशियों को शुरू होंगे अच्छे दिन

Surya Shani Yuti: सूर्य और शनि जब किसी एक राशि में आते हैं तो इससे जो युति बनती है उसका हर राशि पर अलग प्रभाव पड़ता है. साल 2025 में सूर्य और शनि की युति कब होगी और इसके किन राशियों को लाभ होगा आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Surya Shani Rashi Parivartan

Surya Shani Yuti Photograph: (News Nation)

Surya Shani Yuti: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि को एक दूसरे के शत्रु माना जाता है. लेकिन इस बार कुंभ राशि में शनि और सूर्य की जो युति बनने जा रही है उससे कुछ जातकों को अपार धन प्राप्त हो सकता है. समाज में इनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और नौकरी करती हैं तो पदोन्नति के योग भी बन सकते हैं. शनि को कर्मफलदाता कहा जाता है, और जब उनके साथ जब सूर्य की युति होती है तो अच्छे कर्मों का फल मिलता है और मान-सम्मान बढ़ने लगता है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि ये सुनहरा समय भी साबित होता है. 

Advertisment

साल 2025 में कब होगी शनि और सूर्य की युति

ज्योतिष शास्त्र में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रहों में से एक है. हर ढाई साल में शनि का राशि परिवर्तन होता है. वर्तमान में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं. ग्रहों के राजा सूर्य देव हर 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में 14 जनवरी के बाद जब 12 फरवरी को वो मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो उस दिन शनि सूर्य की युति होगी. 

फरवरी 12, 2025, बुधवार को देर रात 10 बजकर 3 मिनट पर सूर्य का कुम्भ में प्रवेश होगा. 

सिंह राशि पर सूर्य-शनि की युति का असर 

सिंह राशि के जातकों की कुंडली में ये युति सातवें भाव में होगी, जो अपार सफलता के योग बनाने वाली है. इस दौरान आपको अचानक धनलाभ मिल सकता है. लंबे समय से अटके काम अब बनने लगेंगे. व्यापारी हैं तो लाभ कमाने का समय होगा. पारिवारिक जीवन खुश रहेगा और पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 

मिथुन राशि पर सूर्य-शनि की युति का असर

मिथुन राशि में नौवें भाव में ये युति होगी. नौकरी में बदलाव के योग बनेंगे. मनचाहे अवसर प्राप्त होंगे. धन कमाने का समय है. 12 फरवरी के बाद 1 महीने तक आप फोकस के साथ अपने काम करें, क्योंकि हर कार्य में आपको सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे. भाग्य इस दौरान आपका जबरदस्त साथ देने वाला है. आर्थिक स्थिति के साथ-साथ आपकी लव लाइफ भी खूब अच्छी चलने वाली है. 

कन्या राशि पर सूर्य-शनि की युति का असर

हर कार्य में सफलता दिलाने वाले शुभ योग बनने जा रहे हैं. करियर में मनचाह लाभ मिलेगा. नई नौकरी पाना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए अच्छा है. सूर्य-शनि की युति (Surya Shani Yuti) से आपके किस्मत में चार चांद लगने वाले हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Year 2025 Predictions रिलिजन न्यूज surya shani yuti
      
Advertisment