January 2025 Grah Gochar: 21 दिनों में 4 ग्रह करेंगे 5 बार गोचर, जनवरी 2025 से इन 3 राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरू, जमकर बरसेगा धन

January 2025 Grah Gochar: जनवरी के महीनें में होने वाले ग्रह गोचर का प्रभाव कुछ राशि के जातकों के लिए बहेद फलदायी साबित होने वाला है. ज्योति शास्त्र के अनुसार इस महीने राजयोग का निर्णाम होने जा रहा है.

author-image
Inna Khosla
New Update
January 2025 Grah Gochar

January 2025 Grah Gochar Photograph: (News Nation)

Grah Gochar 2025: जनवरी 2025 में ग्रहों की चाल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. बुध ग्रह इस महीने दो बार राशि बदलेंगे. इसके अलावा, सूर्य, मंगल और शुक्र भी अपनी-अपनी राशि में प्रवेश करेंगे. जनवरी के महीने में 4 ग्रहों का 5 बार गोचर होने से तीन राशियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा. इस महीने में राजयोग का भी निर्माण होगा. देवी लक्ष्मी की कृपा इन 3 राशि के जातकों पर जमकर बरसेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस तेजी से उन्नति करेगा और नौकरी में प्रमोशन या परिवर्तन के प्रबल योग बनेंगे. ये ग्रह गोचर कब-कब होगा और इससे किन राशियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा आइए जानते हैं. 

Advertisment

जनवरी 2025 ग्रह गोचर (January 2025 Grah Gochar)

  1. बुध ग्रह का का दो बार गोचर होगा. पहला बुध गोचर 4 जनवरी को होगा जब वो धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में इसे राजयोग की तरह शुभ योग माना जा रहा है. इसके बाद दूसरा गोचर 24 जनवरी को होगा जब बुध धनु से मकर राशि में प्रवेश कर बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे. 
  2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का गोचर हर 30 दिन बाद होता है. नए साल में सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसे मकर संक्रांति के रूप में देशभर में मनाया जाएगा. 
  3. मंगल का गोचर 21 जनवरी को होगा जब मंगल ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
  4. शुक्र देव 28 जनवरी को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे. इस बार शुक्र गोचर का कुछ राशि का जातकों पर शानदार प्रभाव भी रहने वाला है. 

जनवरी 2025 की लकी राशियां (Lucky Zodiac Signs of January 2025)

तुला राशि 

इस महीने होने वाले ग्रहों में परिवर्तन के साथ ही आपके जीवन में भी परिवर्तन नजर आएंगे. कभी आपको आर्थिक लाभ मिलेगा, तो कभी परिवार में सुख और खुशियां बढ़ेंगी. 24 जनवरी के बाद से आपके काम अपने आप बनने शुरू हो जाएंगे. 

मकर राशि

मकर राशि के लिए जनवरी 2025 बेहद लकी रहने वाला है. शादी के योग नहीं बनें तो इस महीने आपकी बात बन सकती है. नौकरी में परिवर्तन तलाश रहे हैं तो तैयार हो जाएं. आर्थिक स्थिति मजबूत करने का समय है. 

मेष राशि

आपके लिए साल 2025 खुशियों का साल रहने वाला है. आप अपने काम के अलावा भी अन्य जगहों से पैसा कमाने में कामयाब रहेंगे. मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और ये साल मंगल का साल है. जीवन में तरक्की होगी. साल का पहला महीना आपके लिए लकी रहने वाला है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi 3 lucky zodiac signs budhaditya rajyog benefits Year 2025 Rajyog lucky rashifal January 2025 Horoscope Grah Gochar 2025 रिलिजन न्यूज
      
Advertisment