Sawan 2025: हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन सुबह भगवान शिव की पूजा, व्रत और ध्यान करना विशेष फलदायी माना जाता है. इस बार सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और यह विशेष ऊर्जा, आध्यात्मिकता और पुण्य लेकर आता है. मान्यता है कि सावन में सच्चे मन से की गई आराधना से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस पवित्र महीने में दीपक जलाने से न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि घर में सुख-समृद्धि और भगवान शिव की कृपा भी बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं सावन के महीने में घर में किन खास जगहों पर दीपक जलाकर भोलेनाथ का प्रसन्न कर सकते हैं.
सावन के महीने में इन जगहों पर दीपक जलाना माना जाता है शुभ-
बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. अगर आपके घर में या आस-पास बेलपत्र का पेड़ है तो हर रोज या कम से कम सावन के महीने में हर सोमवार को बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. इससे भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
शिवलिंग के पास दीपक जलाएं
अगर आपके घर में शिवलिंग स्थापित है तो सावन के महीने में रोजाना शिवलिंग के पास दीपक जलाएं. यह भगवान शिव की पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इससे आपकी सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में शांति बनी रहती है.
तुलसी के पौधे के पास जलाएं दीपक
तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है, लेकिन सावन में भगवान शिव की पूजा के साथ ही तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता है कि इस तरह भगवान शिव और माता पार्वती दोनों प्रसन्न होते हैं.
पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
धार्मिक दृष्टि से पीपल का पेड़ बहुत पवित्र माना जाता है. अगर आपके घर के पास पीपल का पेड़ है तो सावन में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से शुभ फल मिलता है. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है और यहां दीपक जलाने से सभी तरह के दोष दूर हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)