आंखों के रंग में छिपा होता है सामने वाले का स्वभाव, जानिए क्या कहता है समुद्र शास्त्र

Samudrik Shastra : सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के प्रत्येक अंग की बनावट जैसे रंग, आकार और संरचना के अनुसार व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में कुछ बातें लिखी होती हैं. जिसमें शरीर के बनावट के निशानों के आधार पर भविष्यवाणियां की जाती हैं.

Samudrik Shastra : सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के प्रत्येक अंग की बनावट जैसे रंग, आकार और संरचना के अनुसार व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में कुछ बातें लिखी होती हैं. जिसमें शरीर के बनावट के निशानों के आधार पर भविष्यवाणियां की जाती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेे

Know about a person nature according to the color of his eyes

Samudrik Shastra : दुनिया में सभी इंसान एक जैसे ही बने हैं, लेकिन फिर भी उनके हाथ, पैर, कान, नाक, लंबाई, चौड़ाई आदि एक दूसरे से अलग होती हैं. बनावट का ये फर्क उन्हें एक दूसरे से अलग बनाता है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के हर अंग की संरचना या बनावट जैसे, रंग, रूप और आकृति के अनुसार व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में कुछ बातें लिखी होती हैं. जिसमें शारीरिक संरचना और शरीर के निशानों के आधार पर भविष्यवाणियां की जाती हैं. ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि किसी व्यक्ति की आंखों की पुतली देखकर उसके स्वभाव के बारे में...

Advertisment

भूरी आंख की पुतली वाले लोग

भूरी आंखों वाले लोग मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. लेकिन इन्हें बहुत चालाक माना जाता है. ये लोग जहां भी जाते हैं आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं और बहुत जिज्ञासु होते हैं.

नीली पुतली वाले लोग

नीली पुतली वाले बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. ये अपने भाग्य में राजसी सुख लेकर आते हैं. वैसे तो ये लोग स्वभाव से शांत होते हैं, लेकिन इन्हें लाइमलाइट में रहना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए ये दिखावा करना बखूबी से जानते हैं.

ये भी पढ़ें:  मृत्यु आने से कुछ महीने पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 7 संकेत, जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
ये भी पढ़ें:  कर्म के हिसाब से किस योनि में मिलेगा आपको अगला जन्म? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

ग्रे आंख की पुतली वाले लोग

ग्रे आंखों वाले लोगों में विश्लेषणात्मक क्षमता बहुत अच्छी होती है. वे किसी भी बात को बेहतरीन तरीके से कहते और समझाते हैं. लेकिन ये लोग बहुत भोले होते हैं. यही कारण है कि ये आसानी से किसी की भी बातों से प्रभावित हो जाते हैं और कई बार अव्यावहारिक भी हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Religion News religion news hindi samudrik shastra eye mole meaning samudrik shastra eyes samudrik shastra eye mole astrology samudrik shastra eye mole body shape samudrik Shastra Predictions Samudrik Shastra
Advertisment