logo-image

Remedies to get rid of fear 2022: अगर आपके मन में बना रहता है डर, तो इन उपायों से करें मन का डर दूर

लोग हमेशा कुछ चीजों को लेकर भय में रहते हैं

Updated on: 19 Dec 2022, 09:28 AM

नई दिल्ली :

Remedies to get rid of fear 2022: लोग हमेशा कुछ चीजों को लेकर भय में रहते हैं, उनके मन में हमेशा किसी न किसी बात को लेकर डर बनी रहती है, ऐसे लोग बेवजह काफी परेशान रहते हैं,उन्हें किसी भी काम में मन नहीं लगता है. ये एक तरह का फोबिया होता है. इस फोबिया में व्यक्ति किसी भी वस्तु, विपरीत परिस्थिति से हमेशा डरा रहता है. ऐसे लोग जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं. वहीं अगर शास्त्रों के लिहाज से बात करें, तो इस फोबिया का कनेक्शन हमारे ग्रहों से होता है. ग्रहों की कमजोर स्थिति में होने से व्यक्ति के मन में हमेशा डर की स्थिति बनी रहती है. तो ऐसे में आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे चंद्र और राहु ग्रह की स्थिति ठीक हो जाती है और मन से डर की भावना दूर हो जाती है. 

चंद्र और राहु का स्थिति को करें ठीक
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र और राहु की स्थिति कमजोर होती है, तो उसके मन में हमेशा डर की भावना बनी रहती है और इंसान डर के आवेश में आकर गलतियां कर देता है. ऐसे में आपको चंद्र और राहु की स्थिति को ठीक करने की आवश्यकता है.

इन उपायों से ग्रहों की स्थिति को करें ठीक, मन का डर होगा दूर
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा मन का प्रतीक होता है, अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, तो आपका मन कभी शांत नहीं रहेगा.वहीं राहु को बी मन का कारक माना जाता है. अगर इसकी स्थिति आपकी कुंडली में ठीक नहीं है, तो आपको हमेशा डर और खौफ की भावना उत्पन्न होती रहती है. 
वहीं अगर आपको अपनी में चंद्रमा और राहु की स्थिति को सही करना है, तो उन उपायों को करें.

1.रोजाना सुबह स्नान कर सूर्यदेव को अर्ध्य दें.
2. सूर्यदेव को अर्घ्य देने के दौरान 'ॐ सूर्य देवाय नमो नमः' मंत्र का जाप करें.
3.चंद्रमा की स्थिति को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें.
4.हर महीने एकादशी का व्रत जरूर रखें, इससे मन हमेशा शांत रहेगा.

ये भी पढ़ें-Safala Ekadashi 2022: आज के दिन करें इन मंत्रो का जाप, मिलेगा दोगुना लाभ

5.एकादशी के दिन किसी जरूरतमंद को कुछ दान करें, इसे राहु की स्थिति ठीक हो जाती है.