/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/30/sunlight-26.jpg)
रथ सप्तमी 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
आज देशभर में रथ सप्तमी मनाई जा रही है. इसे माघी सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है जो हर साल माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पड़ती है. ये तिथि हर साल बसंत पंचमी के दूसरे या तीसरे दिन मनाई जाती है. इसे भगवान सूर्य देव के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल इस दिन कश्यप ऋषि और अदिति के संयोग से भगवान सूर्य का जन्म हुआ था. इसलिए इसे सूर्य जयंती भी कहा जाता है.
संतान प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ है ये व्रत
मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक पूजा और व्रत रखा जाए तो आरोग्य और संतान की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि इसे आरोग्य सप्तमी या पुत्र सप्तमी भी कहा जाता है. इसी दिन से सूर्य के सातों घोड़े उनके रथ को वहन करना प्रारंभ करते हैं ,इसलिए इसको रथ सप्तमी भी कहते हैं. इसके अलावा जिन लोगों को संतान प्राप्ति में बाधा हो उनके लिए भी ये व्रत काफी फलदायी है.
यह भी पढ़ें: Rath Saptami 2020: बसंत पंचमी के बाद क्यों मनाई जाती है रथ सप्तमी, क्या है इसका महत्व, जानें
रथ सप्तमी का शुभ मुहूर्त
रथ सप्तमी शुरू: 1 जनवरी 2020, शनिवार 15:50 बजे से
रथ सप्तमी खत्म: 01 फरवरी 2020, रविवार 18:08 बजे तक
यह भी पढ़ें: यह चमत्कारी उपाय करेंगे घर के वास्तुदोष को दूर
रथ सप्तमी की पूजा विधि:
1. रथ सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके उगते हुए सूर्य का दर्शन और उन्हें अर्घ्य दें, इस दौरान ॐ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.
2.सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लाल आसन पर बैठकर पूर्व दिशा में मुख करके इस मंत्र का 108 बार जप करें.
''एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।
Source : News Nation Bureau