यह चमत्कारी उपाय करेंगे घर के वास्तुदोष को दूर

लोग नए घर में रहने जाते हैं और अचानक ही कष्ट, बीमारिया, धन हानि और अनेकों परेशानियों का शिकार हो जाते हैं.

author-image
Sahista Saifi
New Update
यह चमत्कारी उपाय करेंगे घर के वास्तुदोष को दूर

यह चमत्कारी उपाय करेंगे घर के वास्तुदोष को दूर( Photo Credit : फाइल फोटो)

जब भी हम किसी नए घर में प्रवेश करते हैं या नया घर बनवाते हैं तो हमें घर के वास्तु पर ध्यान देना चाहिए. अकसर देखा जाता है कि लोग नए घर में रहने जाते हैं और अचानक ही कष्ट, बीमारियां, धन हानि और अनेकों परेशानियों का शिकार हो जाते हैं. लेकिन वह यह नहीं जानते कि यह परेशानियां उन के ऊपर घर के वास्तुदोष के कारण आ रही है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिससे आप सभी परेशानियों के बच सकते हैं.

Advertisment

वास्तु देवता की पूजा
घर में 20 तरह के वास्तुदोष होते हैं वास्तुदोष को दूर करने के लिए नए मकान या फ्लैट में प्रवेश करते समय वास्तु देवता की पूजा जरूर कराएं.

अशोक के पेड़ लगाए
घर का वास्तुदोष दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ अशोक के पेड़ लगाए. इससे आपके घर में सुख- शांति बनी रहेगी. वहीं वास्तुदोष को खत्म करने के लिए घर के दरवाजे पर स्वास्तिक बनाए. इससे आपके घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं करेगी.

यहां पढ़ें: सिंदूर के यह चमत्कारी उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत

काले घोड़े की नाल
आपको बता दें घर के नकारात्मक माहौल को सकारात्मक उर्जा में बदलने के लिए काले घोड़े की नाल एक चमत्कारी उपाय है. काले घोड़े की नाल को अपने घर के दरवाजे पर लगाएं

गेंदा और तुलसी के पौधा
क्या आप जानते हैं कि गेंदे और तुलसी के पौधे आपके घर से नकारात्मक उर्जा को निकालकर सकारात्मक उर्जा प्रवेश करते हैं. घर में गेंदे और तुलसी के पौधे लगाएं इससे आपके घर में खुशहाली आएगी.

यहां पढ़ें: सिद्धिविनायक मंदिर को मिला 35 किलोग्राम सोने का दान, बना नया रिकॉर्ड

झाड़ू करेगी वास्तुदोष को दूर
घर की झाड़ू को हमेशा सही स्थान पर रखें.याद रहे झाड़ू को पैरो से स्पर्श ना करें. साथ ही ईशान कोण में कोई भी भारी वस्तु और कचरा ना रखें. ईशान कोण में भारी वस्तुएं और कचरा रखने से धन की हानी होती है. घर की उत्तर दिशा में कभी भी स्टोररूम ना बनाएं।

HIGHLIGHTS

  •  मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ अशोक के पेड़ लगाए
  • वास्तु देवता की पूजा जरूर कराएं
  • काले घोड़े की नाल को अपने घर के दरवाजे पर लगाएं

Source : News Nation Bureau

remove vastu dosh how to remove vastudosh Vastu Dosh vastu dosh in home worship for Vastu dosh
      
Advertisment