Ram Navami 2022, Hawan Vidhi: आज राम नवमी पर इस सरल विधि से करें हवन, प्रभु श्री राम के साथ मां सिद्धिदात्री भी होंगी प्रसन्न

राम नवमी पर हवन करने का विधान है. माना जाता है कि कन्या पूजन के साथ राम नवमी पर हवन करने से प्रभु श्री राम के साथ साथ माँ सिद्धिदात्री भी अत्यंत प्रसन्न हो जाती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं हवन करनेका शुभ मुहूर्त और सरल हवन विधि.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
आज राम नवमी पर इस सरल विधि से करें हवन, श्री राम होंगे प्रसन्न

आज राम नवमी पर इस सरल विधि से करें हवन, श्री राम होंगे प्रसन्न ( Photo Credit : Social Media)

Ram Navami 2022, Hawan Vidhi: आज यानी कि 10 अप्रैल को राम नवमी का महापर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रामनवमी के दिन ही भगवान राम ने राजा दशरथ के घर जन्म लिया था. राम नवमी पर हवन करने का विधान है. माना जाता है कि कन्या पूजन के साथ राम नवमी पर हवन करने से प्रभु श्री राम के साथ साथ माँ सिद्धिदात्री भी अत्यंत प्रसन्न हो जाती हैं. हवन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं व सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं हवन करनेका शुभ मुहूर्त और सरल हवन विधि. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raviwar Special Upay: रविवार को करें ये सरल उपाय, आर्थिक समस्या और रोगों से मुक्ति पाएं

राम नवमी पर हवन का शुभ मुहूर्त
राम नवमी 10 अप्रैल को सुबह 1 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी, जो कि 11 अप्रैल को सुबह 03 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. इस साल राम नवमी पर सुकर्मा व धृति योग भी बन रहा है। सुकर्मा योग 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. इसके बाद धृति योग शुरू होगा। कहते हैं कि इन शुभ योगों में शुरू किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है.

राम नवमी पर बन रहे ये शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- 04:31 ए एम से 05:16 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:57 ए एम से 12:48 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:21 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:31 पी एम से 06:55 पी एम
अमृत काल- 11:50 पी एम से 01:35 ए एम, अप्रैल 11    
रवि पुष्य योग- पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन
रवि योग- पूरे दिन

हवन सामग्री
रामनवमी पर हवन सामग्री में नीम, पंचमेवा, जटा वाला नारियल, गोला, जौ, आम की लकड़ी, गूलर की छाल, चंदन की लकड़ी, अश्वगंधा, मुलेठी की जड़, कपूर, तिल, चावल, लौंग, गाय की घी, इलायची, शक्कर, नवग्रह की लकड़ी, आम के पत्ते, पीपल का तना, छाल, बेल, आदि को शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti For Money: धन बरसने पर ना करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाती हैं क्रोधित

हवन विधि
- राम नवमी के दिन व्रती को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ- स्वच्छ वस्त्र पहनने चाहिए.
- इसके बाद हवन के लिए साफ-सुथरे स्थान पर हवन कुंड का निर्माण कर करना चाहिए.
- अब गंगाजल का छिड़काव कर सभी देवताओं का आवाहन करें.
- अब हवन कुंड में आम की लकड़ी और कपूर से अग्नि प्रज्जवलित करें.
- इसके बाद हवन कुंड में सभी देवी- देवताओं के नाम की आहुति डालें.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हवनकुंड में कम से कम 108 बार आहुति डालनी चाहिए. 
- हवन समाप्त होने के बाद भगवान राम और माता सीता की आरती उतारनी चाहिए.

ram navami mahatw hawan vidhi ram navami shubh muhurt Ram Navami ram navami shri ram puja ram navami hawan hawan shubh muhurt ram katha maa siddhidatri katha shri ram puja vidhi maa siddhidatr Maa Siddhidatri Mantras ram navami 2022 ram navami kanya pujan
      
Advertisment