Pradosh Vrat 2023 Upay: आज प्रदोष व्रत की रात कर लें ये खास उपाय, शिव कृपा से दूर होंगे सारे कष्ट!

Pradosh Vrat 2023 Upay: मान्यता है कि रवि प्रदोष व्रत के दिन पूजा करने के साथ ही कुछ उपायों को करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Pradosh Vrat 2023 Upay

Pradosh Vrat 2023 Upay( Photo Credit : NEWS NATION)

Pradosh Vrat 2023 Upay: आज यानी 24 दिसंबर 2023 को रवि प्रदोष व्रत है. आपको बता दें कि रवि प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व होता है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन भगवान गणेश की भी पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से और व्रत रखने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कहा जाता है कि आज के दिन किए गए कुछ विशेष उपाय बहुत फलदायी माने जाते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में. 

Advertisment

रवि प्रदोष व्रत के दिन करें ये खास उपाय

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रवि प्रदोष व्रत के दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर सूखा नारियल चढ़ाएं. ऐसा करने से सेहत संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. 

2. आज शिवलिंग पर जल में काला तिल और गुड़ मिलाकर अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शिव जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और जातक के जीवन को खुशियों से भर देते हैं. 

3. आज पक्षियों को दाना डालें. कहा जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन पक्षियों को दाना डालने से साधक को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. इसके साथ ही धन हानि का भी सामना नहीं करना पड़ता है. 

4. रवि प्रदोष व्रत के दिन चांदी के किसी बर्तन में गंगाजल, दूध, चावल और बताशा मिलाकर शाम के समय यानी की सूर्यास्त के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.  

5.  रवि प्रदोष व्रत के दिन दूध और चावल की खीर बनाकर जरूरतमंद की मदद करें. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. 

6. रवि प्रदोष व्रत के दिन पूरे घर में  गंगाजल का छिड़काव करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. 

7. रवि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र करने से जातक को कई लाभ मिलते हैं. 

8. रवि प्रदोष व्रत के दिन  भगवान विष्णु को पीले वस्त्र और पीले फूल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से शिवजी और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

ये भी पढ़ें -

Pradosh Vrat 2023: साल का आखिरी प्रदोष व्रत आज, इन चीजों के बिना अधूरी है पूजा, जानें पूजन सामग्री और मुहूर्त

Shiv Ji Ki Aarti: रवि प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें शिव जी की ये आरती, पूरी होगी हर मनोकामना

Source : News Nation Bureau

Religion News News Religion Religion News Pradosh Vrat 2023 Ravi Pradosh Vrat Religion Stories Pradosh Vrat
      
Advertisment