सावन का महीना 14 जुलाई (sawan 2022) से ही शुरू हो गया था. ये महीना शिव जी के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. सावन के महीने में भगवान शिव (sawan 2022 zodiac signs) की उपासना शुभ फलदाई माना जाता है. सावन का पहला सोमवार, 18 जुलाई को पड़ेगा. ऐसे में सावन की अवधि में भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-पाठ और उपाय करते हैं. ज्योतिष शास्त्र (sawan 2022 Astrology) में भगवान शिव की उपासना के लिए खास विधि बताई गई है. तो, चलिए जानते हैं कि सावन में भोलेनाथ (sawan 2022 bholenath) को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार कौन-कौन सी चीजें अर्पित की जाती हैं.
यह भी पढ़े : Sawan 2022 Shiva Mutthi: सावन में शिव जी पर 'शिवा मुट्ठी' चढ़ाने से होगा कष्टों का अंत, जीवन में बरसेगा सुख और कृपा होगी अनंत
कर्क राशि - (Cancer sun sign)
कर्क राशि के लोग सावन में शिवलिंग पर भांग मिश्रित जल अर्पित करें. इसके साथ ही इस दौरान रुद्राष्टध्यायी का पाठ करना भी शुभ रहेगा. इसके अलावा अगर संभव हो तो गंगाजल से शिव का अभिषेक (Cancer horoscope) कर सकते हैं.
तुला राशि - (Libra sun sign)
तुला राशि के लोग सावन में शिवलिंग पर दूध अभिषेक करते हुए शिव सहस्रनाम का पाठ कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर शिवलिंग पर दही से अभिषेक करेंगे तो और भी शुभ (Libra horoscope) रहेगा.
यह भी पढ़े : Sawan Sankashti Chaturthi 2022 Katha: संकष्टी चतुर्थी के दिन पढ़ेंगे ये कथा, कष्ट होंगे दूर और बरसेगी गणेश जी की कृपा
सिंह राशि -
सिंह राशि से संबंधित लोग सावन में भोलेनाथ को लाल रंग के फूल अर्पित करेंगे तो बेहतर होगा. साथ ही शिव मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करना भी अच्छा रहेगा.
धनु राशि -
धनु राशि के लोगों को चाहिए कि वे सावन के दौरान रोज सुबह स्नान के बाद शिवजी के चरणों में पीले फूल अर्पित करें. कच्चा दूध, केसर, गुड़, हल्दी मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ रहेगा.
यह भी पढ़े : Sawan Sankashti Chaturthi 2022 Mantra and Chandrodaya Samay: सावन की संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय के समय इन मंत्रों का जाप दिलाएगा हर विपदा से मुक्ति
वृषभ राशि -
इस राशि के लोग सावन में भोलेनाथ को चमेली का फूल अर्पित कर सकते हैं. इसके साथ ही रुद्राष्टम् स्तोत्र का पाठ करना शुभ साबित होगा.
कुंभ राशि - (Aquarius sun sign)
कुंभ राशि के लोग शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें. इसके साथ ही सावन के दौरान शिवाष्टक स्तोत्र का पाठ करें. इसके अलावा राशि के लोग सावन में घी, शहद, दही इत्यादि शिवलिंग (Aquarius horoscope) पर अर्पित कर सकते हैं.