/newsnation/media/media_files/2025/02/24/4zbrjmqANjUoCJ8jmagq.jpg)
mahashivratri Photograph: (social media)
देश में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व बुधवार 26 फरवरी 2025 को धूमधाम से मनाया गया. यह भगवान शिव को समर्पित सबसे अहम त्योहारों में से एक है. इस पर्व पर भारत और दुनिया भर में भक्त बाबा भोले का आशीर्वाद पाने के लिए उपवास, रात्रि जागरण और शिव पूजा करते हैं. हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, महाशिवरात्रि फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है. इस पर्व पर लोग व्रत रखते हैं और अगली सुबह उपवास तोड़ा जाता है.
व्रत रखने के साथ पूजा करेंगे भक्त
महाशिवरात्रि व्रत (उपवास) पारंपरिक रूप से उसी दिन रखा जाता है, जब चतुर्दशी तिथि प्रबल होती है. चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे शुरू हुआ. यह 27 फरवरी को सुबह 8:54 बजे खत्म होगा. इस दौरान भक्त व्रत रखने के साथ पूजा करते हैं. शिवरात्रि की रात पूजा और अनुष्ठान पूरा करने के बाद अगली सुबह व्रत तोड़ा जाता है. इसलिए उपवास 27 फरवरी 2025 को सुबह 6:48 बजे से सुबह 8:54 बजे के बीच तोड़े जाने का समय है.
भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है
महा शिवरात्रि को बहुत ही शुभ माना जाता है. यह वह रात मानी जाती है जब भगवान शिव ने दिव्य तांडव नृत्य किया था. इस अवसर पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. भक्तों का मानना है कि इस दिन सच्ची प्रार्थना और उपवास करने से शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक विकास प्राप्त करने में मदद मिलती है. माना जाता है कि इस पवित्र रात को शिव मंत्रों का जाप करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
महाकुंभ में महाशिवरात्रि वाले दिन लाखों भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी भी देश विदेश से भक्त पहुंचे. यहां पर अब 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है.
ये भी पढ़ें: 10 things to learn from Shiv: शिव जी की ये सीख जीवन मृत्यु के चक्र से कर देगी मुक्ति
ये भी पढ़ें: Bhagwan Shiv Favourite Temples: शिव पुराण के अनुसार जानें भगवान शिव का प्रिय मंदिर कौन सा है
-
Feb 26, 2025 18:56 IST
महाशिवरात्रि के ईशा फाउंडेशन में अमित शाह ने शिरकत की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोयंबटूर में महाशिवरात्रि समारोह को लेकर सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ओर से स्थापित ईशा फाउंडेशन में पहुंचे हैं.
-
Feb 26, 2025 17:21 IST
कश्मीर: महाशिवरात्रि के अवसर पर सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना
जम्मू एवं कश्मीर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्त अनंतनाग के मार्तंड सूर्य मंदिर में जाते हैं और पूजा करते हैं.
#WATCH | J&K | On the occasion of Mahashivratri, devotees visit and offer prayers at the Martand Sun temple in Anantnag. pic.twitter.com/B53rUk6t1U
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 26, 2025 14:28 IST
महाशिवरात्रि के मौके पर सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, भोलेनाथ से की जगत कल्याण की कामना
Mahashivratri 2025 Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरक्षपीठाधीश्वर के तौर पर महाशिवरात्रि का अनुष्ठान किया. इस दौरान उन्होंने रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल और राष्ट्रकल्याण की प्रार्थना की. सीएम योगी ने रुद्राभिषेक गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर आवास में स्थित शक्ति मंदिर में किया. रुद्राभिषेक के बाद सीएम योगी ने हवन कर गोरक्षपीठ में शिवोपासना का अनुष्ठान भी किया.
-
Feb 26, 2025 13:56 IST
नागा साधु और संतों ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा
Mahashivratri 2025 Live: महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिवलयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इस मौके पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में नागा साधु संतों ने भी भगवान शिव की पूजा की.
#WATCH | #Mahashivratri | Varanasi, UP: Drone visuals capture Naga Sadhus and saints as they head towards Kashi Vishwanath Temple to offer prayers to Lord Shiva on the occasion of Mahashivratri on the last day of Maha Kumbh Mela 2025.
— ANI (@ANI) February 26, 2025
Source: ADCP Kashi Zone, Varanasi pic.twitter.com/dFKh5xjsDY -
Feb 26, 2025 13:53 IST
महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा
Mahashivratri 2025 Live: देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
#WATCH | Uttar Pradesh | Flower petals being showered on devotees who have arrived at Kashi Vishwanath Temple to offer prayers on the occasion of Maha Shivratri.
— ANI (@ANI) February 26, 2025
Source: Kashi Vishwanath Temple pic.twitter.com/jKZQ71tJWS -
Feb 26, 2025 13:49 IST
महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
Mahashivratri 2025: आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल में आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने शिवरात्रि के मौके पर निकाली गई भगवान शिव की बारात में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान भगवान शिव के रथ को खींचते नजर आए.
#WATCH | Bhopal | Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan joined the procession of Lord Shiva. The procession was started by pulling the chariot of Lord Shiva
— ANI (@ANI) February 26, 2025
(Source - Shivraj Singh Chauhan's office) pic.twitter.com/OPhz3U3LJh -
Feb 26, 2025 08:23 IST
महाशिवरात्रि पर हरिद्वार में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Mahashivratri 2025: देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हरिद्वार में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और हर की पौडी पर सुबह से भी भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.
#WATCH | Uttarakhand | Devotees offer special prayers and take a holy dip at Haridwar's Har ki Pauri on the occasion of #MahaShivratri🕉️ pic.twitter.com/ZyfgjVpj48
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 26, 2025 07:30 IST
महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में पर उमड़े श्रद्धालु, संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के साथ ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन हो जाएगा. महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. बुधवार तड़के ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ संगम पर पहुंच गई और आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं की ये भीड़ अभी भी बढ़ती जा रही है. हर घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करते दिख रहे हैं.
#WATCH | Prayagarj | Devotees take a holy dip at Triveni Sangam on the occasion of #Mahashivratri2025 #MahaKumbhMela2025 - the world's largest religious gathering that begins on Paush Purnima - January 13, concludes today pic.twitter.com/SItwY4Is1w
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 25, 2025 18:15 IST
मैं जितना संभव हो उतना समय यहां बिताना चाहता हूं: विजय वर्मा
ईशा योग केंद्र में कल होने वाले महाशिवरात्रि समारोह पर अभिनेता विजय वर्मा ने कहा, "पिछले साल, मैंने यहां इनर इंजीनियरिंग का कोर्स किया था और ध्यान से मुझे मदद मिली. जैसे ही मुझे पता चला कि मेरे पास कुछ समय है, मैंने यहां लोगों को बुलाया. उन्होंने कहा कि हम महाशिवरात्रि मना रहे हैं और यहां हर कोई इस एक बड़े विशाल उत्सव की दिशा में काम कर रहा है. इसलिए, मैं यहां हूं. मैं जितना संभव हो उतना समय यहां बिताना चाहता हूं. यह यहां मेरी पहली महाशिवरात्रि है. मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं."
-
Feb 25, 2025 16:11 IST
वाराणसी: महाशिवरात्रि को धूमधाम से मनाने की तैयारी, रजत प्रतिमा पर लगाई हल्दी
महाशिवरात्री के उत्सव को वाराणसी में धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पूर्व पूर्व महंत के आवास पर भक्तों ने मंत्रोच्चार के बीच बाबा विश्वनाथ की रजत प्रतिमा पर हल्दी लगाई. 350 साल पुरानी इस परंपरा में मेवाड़ के खुशहाल भारती सहित नागा साधु हल्दी चढ़ाते थे.
-
Feb 25, 2025 07:35 IST
महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
Mahashivratri 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की समाप्ति में अब सिर्फ दो दिन शेष बजे हैं. बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा. जिसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive at Triveni Sangam in Prayagraj to be a part of #MahaKumbh2025.
— ANI (@ANI) February 25, 2025
The Mela will go on till 26th February. pic.twitter.com/PGH1tBdU70 -
Feb 24, 2025 20:16 IST
महाशिवरात्रि के अवसर पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेंगे. पहली बार, सद्गुरु मध्यरात्रि महामंत्र (ओम् नमः शिवाय) की दीक्षा देंगे. सद्गुरु एक निःशुल्क ध्यान ऐप, मिरेकल ऑफ द माइंड का अनावरण करेंगे, जिसमें 7 मिनट का निर्देशित ध्यान शामिल होगा.
Union Home Minister Amit Shah and Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivakumar to attend Mahashivratri celebrations at Sadhguru Jaggi Vasudev’s Isha Yoga Center In Coimbatore, Tamil Nadu. For the first time, Sadhguru will offer the Midnight Mahamantra (Aum Namah Shivaya)… pic.twitter.com/ucAgVa5Ca4
— ANI (@ANI) February 24, 2025