Kanwar Yatra: मुरादाबाद में रात 8 बजे से वाहनों के लिए बंद होगा हाइवे, यहां से गुजरेंगी दिल्ली-लखनऊ जाने वाली गाड़ियां

Kanwar Yatra 2025: बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है. ऐसे में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. जिसे देखते हुए सोमवार रात से मुरादाबाद हाइवे को वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.

Kanwar Yatra 2025: बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है. ऐसे में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. जिसे देखते हुए सोमवार रात से मुरादाबाद हाइवे को वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kanwar Yatra 2025

कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगे ये मार्ग Photograph: (File Photo)

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के चलते मुरादाबाद में सोमवार रात 8 बजे हाइवे पर जीरो ट्रैफिक लागू होगा. इस दौरान दिल्ली और लखनऊ जाने वाले वाहन हाइवे से नहीं गुजर पाएंगे. यह नियम 26 फरवरी यानी बुधवार शाम 5 बजे तक लागू रहेंगे. इस दौरान नेशनल हाइवे पर किसी भी प्रकार के वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी. इस दौरान केवल कांवड़ियों के जत्थे और उनके वाहनों को जाने जाने की इजाजत होगी.

Advertisment

सोमवार रात से इन रूट्स का करें इस्तेमाल

कांवड़ यात्रा के चलते हाइवे को बंद दिया गया है और वाहनों को दूसरे रूट से निकालने की व्यवस्था की गई है. एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे से मुरादाबाद से दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली के लिए निकाला जाएगा.

वहीं दिल्ली से आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस लौटेंगे. मेरठ जाने वाले वाहन हापुड़ से मेरठ जाएंगे और इसी मार्ग से वापस भी आएंगे. एसपी यातायान के मुताबिक, सोमवार की रात आठ बजे से बुधवार रात की शाम पांच बजे तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया जाएगा.

इन रास्तों से निकाले जाएंगे वाहन

सोमवार रात से जीरो ट्रैफिक लागू होने के बाद अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर की ओर निकाला जाएगा. वहीं वापस आने वाले वाहन इसी मार्ग के आएंगे.

वहीं मुरादाबाद से बिजनौर या हरिद्वार की ओर जाने वाले और उधर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन काशीपुर तिराहा, ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर या हरिद्वार की ओर जाएंगे.

वापसी में भी ये वाहन इसी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे. वहीं बिजनौर या धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर या बरेली की ओर जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा होते हुए दलपतपुर जीरो प्वाइंट की ओर से नेशनल हाइवे-9 से गुजरेंगे. जबकि वापसी में भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे.

भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

महाशिवरात्रि के मौके पर नागफनी थाना क्षेत्र के चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. दोनों मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. वहीं मझोला क्षेत्र के ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, नया मुरादाबाद महाकालेश्वर मंदिर में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

UP News up news in hindi Mahashivratri Kanwar Yatra Mahashivratri 2025 Kanwar Yatra 2025
      
Advertisment