Lunar Eclipse (Chandra Grahan) 2022 Remedies: भारत में नहीं दिखेगा चंद्र ग्रहण लेकिन प्रभाव से बचना है उतना ही मुश्किल, नकारात्मकता को दूर करने के लिए ग्रहण के दौरान करें ये उपाय

आने वाली वैशाख पूर्णिमा यानी कि 16 मई के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ऐसे में ग्रहण के दौरान आप कुछ खास उपायों को अपनाकर खुद को और अपने परिवार को नकारात्मकता और ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Lunar Eclipse (Chandra Grahan) 2022 Remedies

चंद्र ग्रहण के नकारात्मक और दुष्प्रभाव से बचने के सटीक उपाय ( Photo Credit : Social Media)

Lunar Eclipse (Chandra Grahan) 2022 Remedies: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण सोमवार, 16 मई को लगने जा रहा है. इससे पहले 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. सूर्य ग्रहण के महज 15 दिन बाद ही चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इसका प्रभाव उतना ही रहेगा जितना कि भारत में दिखने वाले ग्रहण का होता है. ग्रहण का धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण में अलग महत्व होता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण में ग्रहण का लगना भौगोलिक घटना माना जाता है तो वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से इसे अशुभ माना जाता है. ग्रहण के दौरान कई नकारात्मक ऊर्जा प्रबल हो जाती हैँ. इसलिए इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपायों को करने की जरूरत पड़ती है, जिससे कि ग्रहण का बुरा प्रभाव व्यक्ति पर ना पड़े. ऐसे में ग्रहण के दौरान आप कुछ खास उपायों को अपनाकर खुद को और अपने परिवार को नकारात्मकता और ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Fitkari Vastu Tips: मामूली सी फिटकरी की फटकार से हल होगी बड़ी से बड़ी परेशानी, बस करें ये आसान काम

इन उपायों से कम होते हैं ग्रहण के प्रभाव
- चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण के दौरान गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए. गुरु ग्रह के बीज मंत्र 'ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम:' का जाप फलदायी होता है.

- ग्रहण के दौरान महामृत्युंजे मंत्र का जाप करना भी फलदायी होता है.

- ग्रहण के दौरान मुंह में तुलसी का पत्ता रखना चाहिए. इससे भी ग्रहण का दुष्प्रभाव व्यक्ति पर नहीं पड़ा.

- ग्रहण लगने से पहले और ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान जरूर करना चाहिए.

- ग्रहण सामप्त होने के बाद किसी जरूरतमंद को दान जरूर करें. 

- ग्रहण समाप्त होने के बाद गंगाजल से पूरे घर का शुद्धिकरण जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Dreaming of Baldness Indications: सपने में खुद को गंजा देखना होता है मान सम्मान में वृद्धि का संकेत, लेकिन इन गंभीर परिणामों को भी न करें नजरअंदाज

बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण
साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन लग रहा है. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जोकि भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन ग्रहण के दौरान कई नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. इसलिए धार्मिक और ज्योतिष द़ष्टिकोण से इसे शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. 

उप-चुनाव-2022 Vaishakh Purnima 2022 chandra grahan 2022 lunar eclipse 2022 ग्रहण में तुलसी पत्ते का महत्व चंद्र ग्रहण में सूतक काल क्यों लगता है चंद्र ग्रहण chandra grahan upay कब लगेगा चंद्र ग्रहण Chandra Grahan 2022 Remedies buddh purnima 2022
      
Advertisment