logo-image

Fitkari Vastu Tips: मामूली सी फिटकरी की फटकार से हल होगी बड़ी से बड़ी परेशानी, बस करें ये आसान काम

Fitkari Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ चीजों को घर में रखने या इस्तेमाल करने से सुख-समृद्धि आती है और नेगेटिविटी दूर होने के साथ साथ पॉजिटिविटी बनी रहती है. ऐसी ही एक वस्तु है फिटकरी.

Updated on: 12 May 2022, 04:47 PM

नई दिल्ली :

Fitkari Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में नेगेटिविटी को दूर करके जीवन में पॉजिटिविटी बनाए रखने के उपाय बताए जाते हैं. यह विज्ञान सिर्फ दिशा के आधार पर ही जीवन में सकारात्मकता लाने के बारे में नहीं बताता बल्कि इसमें कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में भी बताया जाता है जिन्हें घर में रखने या इस्तेमाल करने से सुख-समृद्धि आती है. ऐसी ही एक वस्तु है फिटकरी. ये वस्तु अधिकतर लोगों के घरों में होती है और बाजार में भी ये आसानी से मिल जाती है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कैसे आप फिटकरी का इस्तेमाल करके अपनी सोई हुई किस्मत जगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: After Bath Mistakes Negative Effects: नहाने के बाद इन गलतियों को करना ग्रहों को करता है बहुत कमजोर, जीवन पर पड़ सकता है भारी

- यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो एक कांच की कटोरी लें और उसमें फिटकरी रखकर उसे घर के किसी कोने में रख दें. ध्यान रखें इसे ऐसे स्थान पर ही रखें जहां किसी की जल्दी से नजर नहीं पड़ती हो. मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है.

- जिन लोगों को अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है उन्हें अपने घर के खिड़की या दरवाजे के सामने एक कांच की कटोरी में फिटकरी के कुछ दाने डालकर रख देने चाहिए. कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है.

- अगर आपको लगता है कि आपके घर परिवार को किसी की बार-बार नजर लग जाती है तो ऐसे में आप काले कपड़े में फिटकरी बांधकर उसे घर के मुख्य द्वार या उसके सामने लटका सकते हैं. अगर बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है तो आप अपने ऑफिस या दुकान के बाहर ऐसा कर सकते हैं. इससे नजर दोष से मुक्ति मिलती है.

- अगर घर में प्रतिदिन फिटकरी डालकर पोछा लगाया जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने के साथ-साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ता है.

- कर्ज मुक्ति के लिए पान के पत्तो पर फिटकरी और सिंदूर लगाएं और उन पत्तों को धागे से बांध दें. फिर बुधवार की सुबह इन पत्तों को पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें. मान्यता है ऐसा करने से बहुत जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.