Lips Shape and Colour Indications: गुलाबी होंठ वाले लोगों का दिमाग होता है बेहद तेज, जानें कैसे होंठ बताते हैं व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य

Lips Shape and Colour Indications: आज हम होठों के जरिए भविष्‍य और स्‍वभाव जानने का तरीका बताने जा रहे हैं. याकि कि आप किसी के होठों के रंग और आकर को देखकर भी उस व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का पता लगा सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
article

गुलाबी होंठ वाले लोग होते हैं तेज दिमाग, जानें आपके होंठ क्या कहते हैं( Photo Credit : Social Media)

Lips Shape and Colour Indications: हस्‍तरेखा शास्‍त्र में जिस तरह हाथ की रेखाओं, आकृतियों के जरिए व्‍यक्ति का भविष्‍य और स्‍वभाव बताया जाता है. वैसे ही समुद्र शास्त्र में शरीर के विभिन्न अंगों की बनावट के आधार पर व्‍यक्ति के भविष्‍य और पर्सनालिटी के राज बताए जाते हैं. श‍रीर के इन अंगों में व्‍यक्ति की आंख, नाक, कान, होंठ से लेकर तलवे तक का आकार-प्रकार शामिल है. ऐसे में आज हम होठों के जरिए भविष्‍य और स्‍वभाव जानने का तरीका बताने जा रहे हैं. याकि कि आप किसी के होठों के रंग और आकर को देखकर भी उस व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का पता लगा सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Falling From Height In Dream: सपने में खुद को ऊंचाई से गिरते देख हो जाएं सचेत, भयंकर आर्थिक तंगी के साथ इन आने वाली विपदाओं का है संकेत

लाल होंठ 
ऐसे लोग जिनके लिप्‍स लाल रंग के होते हैं, वे काफी गुस्‍सैल स्‍वभाव के होते हैं. इसके अलावा ये लोग निडर और साहसी भी होते हैं. कई बार ये लीक से हटकर काम करते हैं. कह सकते हैं कि ये लोग अपने दम पर सब कुछ हासिल करने का जज्‍बा रखते हैं और ऐसा करके भी दिखाते हैं. ये लोग जितना भी कमाएं, खर्च करने में पीछे नहीं हटते. यदि कुंडली में शनि गड़बड़ हो तो ऐसे जातक धोखेबाजी से पैसा कमाने में भी पीछे नहीं हटते. 

लाल रंग के होंठ
समुद्र शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के होंठ का रंग लाल होता है वह काफी गुस्से वाली होते हैं. हालांकि, ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर काफी उत्तेजित हो जाते हैं. हालांकि, इन लोगों को साहस की कोई कमी नहीं होती. पढ़ाई लिखाई में भी ये लोग खूब माहिर होते हैं. ऐसे लोग अपने दम पर ही सब कुछ हासिल करते हैं फिर चाहे वो धन ही क्यों न हो.

गुलाबी होंठ
गुलाबी होंठों को समुद्र शास्‍त्र में शुभ माना गया है. ऐसे लोग तेज दिमाग और अच्‍छे दिल वाले होते हैं. ये लोग अपने कामों के कारण मान-सम्‍मान पाते हैं. स्‍वभाव से दयालु होते हैं और हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Vastu Shastra For Tawa: गर्म तवे पर पानी डालना घर में देता है बुरी शक्तियों को बुलावा, परेशानियों में घिर जाता है जीवन

उभरे हुए होंठ
जिन जातकों के होंठ उभरे हुए हों, उनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं. ये लोग दूसरों की मदद लेने में काफी भरोसा करते हैं. इन लोगों के बुरी लत में पड़ने की आशंका काफी रहती है. 

छोटे होंठ
छोटे होंठ वाले लोग जातक काफी दिखावा करते हैं. इनके पास पर्याप्‍त पैसा रहता है लेकिन वे दिखावा उससे कहीं ज्‍यादा करते हैं. इनके साथ कभी-कभी खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी स्थिति बन जाती है. उनकी ये बुरी आदत कई बार लोगों को इनसे दूर कर देती है. ऐसे लोग टैलेंटेड और मेहनती होने के बाद भी पर्याप्‍त तरक्‍की नहीं कर पाते हैं.

trendingwidget nature of people from lips Know nature by lips lips and people personality heav know people personality from lips samudra sashtra lips nature most attractive lip shape palmistry related to lips Lips Palmistry are heavy lower lips attractive
      
Advertisment