Mangalwar Upay 29 March 2022: मंगलवार को करें ये आसान और खास उपाय, हनुमान जी का आशीर्वाद पाएं

आज मंगलवार का दिन हनुमानी जी (lord hanuman) को समर्पित होता है. माना जाता है कि अगर संकट से जूझ रहे लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो, कुछ ही समय में उनके जीवन से सारी परेशानियां (tuesday upay) दूर हो सकती है

author-image
Megha Jain
New Update
Mangalwar Upay 29 March 2022

Mangalwar Upay 29 March 2022( Photo Credit : social media)

आज मार्च के महीने (tuesday special lord hanuman ji) का आखिरी और चैत्र के महीने का दूसरा मंगलवार है. माना जाता है कि मंगलवार का संबंध जहां मंगल ग्रह से है. वहीं इसे हनुमान जी (Hanuman Ji)  का दिन भी कहा जाता है. इतना ही नहीं मंगल को ऊर्जा का कारक भी माना जाता है. इस दिन संकट या परेशानी के समय मनुष्य (Tuesday Special upay) की ऊर्जा में हानि होती है. माना ये भी जाता है कि अगर संकट से जूझ रहे लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो, कुछ ही समय में उनके जीवन से सारी परेशानियां दूर हो सकती है और उनकी किस्मत भी बदल (Mangalwar Ke Upay) सकती है.      

Advertisment

यह भी पढ़े : Feng Shui Tips For Married Life: पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ेगी मिठास और प्यार, फेंगशुई की ये टिप्स हैं बेहद दमदार

मंगलवार को करें ये खास उपाय   

मंगलवार को राम मंदिर में जरूर जाएं. हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना (aaj mangalwar ke upay) करें.

मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं और एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं. उसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा (mangalwar ke upay totke) का पाठ करें.  

यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2022 Maa Skandmata Puja Importance: चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन करेंगे मां स्कंदमाता की इस विधि से पूजा, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होंगी दूर

हनुमान जी की कृपा पाने का ये कुछ अचूक उपाय है. ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर सकते हैं. 

इस दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें. फिर, इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंसे को खिलाएं. शनिवार या मंगलवार को ये उपाय किए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़े : Vishwakarma Ji Aarti: भगवान विश्वकर्मा जी की करेंगे ये आरती, दुख होंगे दूर और बढ़ेगी सुख-संपत्ति

मंगलवार की शाम को हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं. हनुमान जी को खुश करने का ये सबसे सरल उपाय है.   

छोटा बच्चा अधिक रोता हो तो रविवार या मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर बच्चा सोता है उसमें लगा दें. इससे जल्दी ही बच्चे का रोना खत्म (tuesday 29 march 2022 upay) हो जाएगा. 

lord hanuman ji hanuman ji Mangalwar Totke tuesday special upay tuesday achuk upay हनुमान जी Bajrang Bali tuesday 29 march 2022 upay Mangalwar Upay mangalwar dhan prapti upay mangalwar totke upay mangalwar upay totke mangalwar upay bataiye
      
Advertisment