Signs Before Death: मृत्यु से पहले ही मिलने लगते हैं ये संकेत, होता है मौत की तरफ इशारा

पुराणों के अनुसार (signs before death) अगर मृत्यु के समय मन शांत और इच्छाओं से मुक्त हो तो बिना कष्ट से प्राण शरीर त्याग देता है. शिवमहापुरण में मृत्यु से पूर्व के संकेत (death signs) बताएं गए हैं. तो, चलिए आपको भी बताते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Death Signs

Death Signs ( Photo Credit : social media )

जिस तरह से बच्चा मां के गर्भ में 9 महीने तक रहकर अपने आने का संकेत देता है. उसी तरह से इंसान की मृत्यु (death rate) से पहले भी उसे कई संकेत मिलते हैं. लोगों के जीवन में जब वो विचित्र घटनाएं होने लगें तो समझ जाइए कि ये आपकी मृत्यु की ओर इशारा कर रही है. हालांकि ये संकेत (signs before death) इतने सूक्ष्म होते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में हम इन पर ध्यान नहीं देते. जब मृत्यु करीब आ जाती है. तब हमें पता लगता है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

Advertisment

यह भी पढ़े : Amarnath Yatra History and Gufa Mystery: अमरनाथ की यात्रा से जुड़ा जानें रोचक रहस्य और इतिहास, बदल जाता है शिवलिंग का आकार

पुराणों के अनुसार (signs before death) अगर मृत्यु के समय मन शांत और इच्छाओं से मुक्त हो तो बिना कष्ट से प्राण शरीर त्याग देता है और ऐसे व्यक्ति की आत्मा को परलोक में सुख की अनुभूति होती है. हिंदू धर्म के कई ग्रंथों में इस बारे में विस्तार से बताया गया है. शिवमहापुरण में मृत्यु से पूर्व के संकेत (death signs) बताएं गए हैं. तो, चलिए आपको भी बता देते हैं.  

यह भी पढ़े : Feng Shui Tips For Unmarried People: अनमैरिड लोग अपने बेडरूम में न रखें ये सामान, डूब जाएगी वरना प्रेम की नैय्या

जब कोई इंसान चंद्रमा, सूर्य और अग्नि के प्रकाश को देखने में असमर्थता महसूस करने लगे तो ये संकेत है कि जीवन के उसके पास कुछ क्षण ही शेष हैं. कहा जाता है कि मृत्यु से कुछ समय पहले ही व्यक्ति को ध्रुव तारा या सूर्य दिखना बंद हो जाता है साथ ही रात में इंद्रधनुष दिखाई (secrets of death) देने लगता है.

अगर लोगों का बायां हाथ लगातार फड़कता रहे. उसका तालू अधिकांश समय सूखा रहे तो उसकी मौत भी समीप हो सकती है. 

यह भी पढ़े : Bel Patra On Shivling: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, शिव जी हो जाते हैं अप्रसन्न और उठाने पड़ते हैं भारी नुकसान

शिवपुराण में भगवान शिव के मुताबिक अगर किसी इंसान का शरीर नीला या पीला पड़ जाए या फिर उसके शरीर पर ढेर सारे लाल निशान दिखाई देने लगें तो ये इस ओर इशारा करता है कि अब उस इंसान की मौत नजदीक है. 

शिव महापुरण के अनुसार अगर आपको आपकी परछाई नहीं दिख रही है तो ये भी मृत्यु के करीब आने के सूचक माने गए हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ज्यादा आयु वाले लोगों को जब अपनी छाया धड़ रहित दिखाई देने लगे, तो उस इंसान की मौत बहुत जल्द होने वाली होती है.

यह भी पढ़े : Vat Purnima 2022 Vrat Banyan Tree Significance: वट पूर्णिमा व्रत के दौरान बरगद के वृक्ष का जानें महत्व, हर बाधा होगी दूर

शिव पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के कुछ महीनों पहले ही जिस इंसान को मुंह, जीभ, आंखे, कान और नाक पत्थर के जैसी होती महसूस होने लगे, तो ये मनुष्य की जल्द मौत होने का इशारा समझा जाता है. 

वहीं अगर किसी इंसान के सिर पर गिद्ध, कौआ या कबूतर आकर बैठ जाए तो ये उस व्यक्ति के महीने भर में काल के गाल में समा (mrityu ke sanket) जाने का संकेत है.  

मृत्यु death mrityu sanket death mysterious stories death signs death death secrets मृत्यु के बड़े संकेत death maut sanket signs human body show before death signs before death
      
Advertisment