Advertisment

Mole On Palm Of Hand: हथेली में इन जगहों पर होता है तिल का निशान, मिलती है सरकारी नौकरी और बनते हैं धनवान

सामुद्रिक शास्त्र (samudrik shastra) में व्यक्ति की हथेली पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहा जाता है कि हथेली पर कुछ तिल शुभ (hand mole palmistry lines) होते हैं और कुछ अशुभ होते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Mole on Palm

Mole on Palm ( Photo Credit : social media )

Advertisment

हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) में लोगों के हाथ की रेखाओं, आकृतियों, बनावट और निशानों के आधार पर लोगों के स्वभाव, गुणों, पसंद-नापसंद और भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है. लोगों के शरीर पर कुछ तिल जन्म से ही होते हैं. वहीं कुछ समय के साथ बनते हैं. ऐसे में हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार तिलों (Mole on Palm) की स्थिति के आधार पर भी लोगों के स्वभाव और उनके जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की हथेली पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहा जाता है कि हथेली पर कुछ तिल शुभ (hand mole palmistry) होते हैं और कुछ अशुभ होते हैं. ऐसे ही हथेली में कुछ खास जगह पर तिल होने से बहुत से लोग धनवान भी बनते हैं. तो, चलिए बताते हैं कि वे कौन-से लोग हैं.   

यह भी पढ़े : Rambha Teej 2022 Mantra: रंभा तीज के दिन इन मंत्रों का करेंगे जाप, मिलेगा शुभ फल और सौभाग्य होगा प्राप्त

ये लोग हमेशा रहते हैं बेचैन
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल है तो, ऐसे लोगों को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिससे लोग अस्थिर और बेचैन रह सकते हैं. ऐसे लोग प्यार (money moles on body) में भी असफल होते हैं. 

अंगूठे पर तिल वालों को अच्छा माना जाता है 
माना जाता है कि जिन लोगों के अंगूठे पर तिल होता है. वे लोग बहुत मेहनती होते हैं. इनका व्यवहार सबके साथ अच्छा रहता है. समाज ऐसे लोगों का खूब सम्मान (left palm moles) करता है.  

यह भी पढ़े : Samudrik Shastra: इन लक्षणों वाले पुरुष होते हैं धनवान, जीवन में पाते हैं ऐशो-आराम

शादी में आती है दिक्कत
माना जाता है कि जिन लोगों की हथेली में शुक्र क्षेत्र पर तिल का निशान होता है. उन्हें वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता है. शुक्र पर्वत अंगूठे और बाकी हाथ को जोड़ने वाला एरिया होता है.  

जल्दी मिलती है सरकारी नौकरी
अगर किसी इंसान की अनामिका उंगली पर तिल होता है तो, इसका मतलब उसकी सरकारी नौकरी लग सकती है. उन लोगों द्वारा की गई जरा-सी मेहनत से उन्हें सरकारी कर्मचारी बनाया जा सकता है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

यह भी पढ़े : Grah Dasha Behind Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरों के पीछे बीमारी या अधूरी नींद नहीं, इस ग्रह का है भयंकर प्रकोप

ये लोग बनते हैं धनवान
माना जाता है कि दाहिनी हथेली के ऊपरी हिस्से पर तिल होना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा तिल लोगों को धनवान बनाता है. वहीं बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से की हथेली पर तिल होने से लोग जो भी पैसा कमाते हैं. वो (palmistry lines) तुरंत खर्च हो जाता है. 

नसीब वाले होते हैं ये लोग
जिन लोगों की छोटी उंगली पर तिल होता है. वे लोग बड़े नसीब वाले होते हैं. ऐसे लोगों को कभी भी आर्थिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. लेकिन, पैसे होने के बाद भी ये लोग जीवन में दुखी रहते हैं. ऐसे लोगों को दूसरी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ये समस्या आपके स्वास्थ्य और प्रेम जीवन से भी संबंधित (hath ke bich me til) हो सकती हैं.    

palm money moles palm lines palm shani parvat til palm samudrik shastra palm madhyama ungli til palm palmistry lines palm chandra parvat til palm hastrekha shastra palm chhoti ungli til palm mole
Advertisment
Advertisment
Advertisment