MLC K Kavita Performs 'Mahayagya': निजामाबाद में श्रीलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का हुआ उद्घाटन, MLC K कविता ने किया 'महायज्ञ'

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) MLC K Kavita ने शनिवार को तेलंगाना के निजामाबाद में च कोंडूर श्रीलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया. TRS नेता ने नए मंदिर के उद्घाटन के अवसर (temple inaugurated) पर 'महायज्ञ' (K Kavita mahayagya) किया.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
K Kavita performs maha yagya in shri lakshmi narsimha temple telangana

K Kavita performs maha yagya in shri lakshmi narsimha temple telangana( Photo Credit : news nation bureau)

निजामाबाद (nizamabad) में श्री राज्यलक्ष्मी  नरसिम्हा स्वामी मंदिर (shri rajyalaxmi narsimha swami temple) का पांच दिवसीय महायज्ञ 4 जून से ही शुरू हो चुका है. जिसका तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) MLC K Kavita ने शनिवार को तेलंगाना के निजामाबाद में च कोंडूर श्रीलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया. TRS नेता ने नए मंदिर के उद्घाटन के अवसर (temple inaugurated) पर 'महायज्ञ' (K Kavita mahayagya) किया. MLC कविता और उनके पति अनिल कुमार ने सुबह आगम शास्त्र के अनुसार ध्वजा स्तम्भ प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ की शुरुआत की. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Horseshoe: घोड़े की नाल है काली शक्तियों को नष्ट करने का सबसे पुराना तरीका, इस दिशा में लटकाने से हो सकते हैं मालामाल

जिसके बाद मंदिर में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी की मूर्ति की स्थापना की गई. अनुष्ठानों में चंदन अभिषेक, उसके बाद पुण्यकावचा, विशाखवेश आराधना भी शामिल थे. निजामाबाद के MLC श्रीमती K Kavita और उनका परिवार 4,2022 से 9 जून, 2022 तक महा कुंभाभिषेक करेगा. क्योंकि मंदिर के दरवाजे तीर्थयात्रियों के लिए खुले हुए है.     

यह भी पढ़े : Vastu Pyramid Benefits: इस दिशा में पिरामिड रखने से होंगे ये ढेरों लाभ, बढ़ेगी आंखों की रोशनी और दूर होगी थकान

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले 28 मार्च को राज्य के प्रधानमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने यादाद्री भुवनागिरी जिले में पुनर्निर्मित श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया था. यदाद्री मंदिर 2,50,000 टन काले ग्रेनाइट से निर्मित वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट कृति है. ये मंदिर वास्तुकला की द्रविड़ और काकतीय शैलियों के एक महान संलयन को प्रदर्शित करने के लिए जाना जाता है. यदाद्री मंदिर का पुनर्निर्माण साढ़े पांच वर्षों में 1,280 करोड़ रुपए की लागत से किया गया था. जहां 2,000 से अधिक मूर्तिकार और हजारों कार्यकर्ता इसे फिर से बनाने में लगे हुए थे.       

यह भी पढ़े : Scientific Reason Behind lemon Chilli Outside Shop: बुरी नजर के साथ साथ इन चीजों को भी नष्ट कर देते हैं नींबू मिर्च, कोई अंधविश्वास नहीं इसमें है विज्ञान का वास

MLC कविता अपने परिवार के साथ वेदमूर्ति श्री लक्ष्मी नरसिम्हा भक्त, श्री वेद भार्गव नरसिम्हा स्वामीजी और अन्य धार्मिक विद्वानों के मार्गदर्शन में, 4 जून, 2022 से 9 जून, 2022 तक मंदिर के उद्घाटन समारोह का जश्न मना रही हैं. इसके साथ ही प्रदर्शन भी कर रही हैं. इस शुभ अवसर पर पूर्व सांसद कविता और उनके परिवार द्वारा परिसर में शिलामाया प्रतिमा, ध्वज स्तंभ, यंत्र स्थापना, महाकुंभभिषेक के लिए यज्ञ किया जाएगा.    

telangana Chief Minister K. Chandrashekhar Rao Telangana Temple telangana MLC K kavita telangana K Kavita mahayagya telangana TRS Politician K Kavita telangana hyderabad telangana Sri Lakshmi Narasimha Swamy Temple telangana temple inaugurated
      
Advertisment