logo-image

Masik Shivratri 2022 Upay: मासिक शिवरात्रि के दिन करें ये आसान उपाय, आर्थिक तंगी से छुटकारा और विवाह में आ रही बाधा से मुक्ति पाएं

इस साल मासिक शिवरात्रि 27 जून, 2022 (masik shivratri 2022 june) को है. माना जाता है कि इस दिन कुछ खास उपाय (masik shivratri 2022 upay) करने से शिव जी से मनचाहा वरदान (masik shivratri 2022 worship method) प्राप्त होता है.

Updated on: 26 Jun 2022, 12:22 PM

नई दिल्ली:

हिंदू धर्म के अनुसार, मासिक शिवरात्रि (masik shivratri 2022) शिव और श्क्ति के संगम का पर्व है. हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शि‌वरात्रि (masik shivratri 2022 ashadh month) मनाई जाती है. इस दिन शिव की पूजा और व्रत रखने से जीवन में कष्ट, पाप, भय से मुक्ति मिलती है. इस साल मासिक शिवरात्रि 27 जून, 2022 (masik shivratri 2022 june) को है. माना जाता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से शिव जी से मनचाहा वरदान (masik shivratri 2022 worship method) प्राप्त होता है.    

यह भी पढ़े : Auspicious Yog For Success: इन शुभ योगों में किया गया काम चढ़ाएगा आपको सक्सेस की सीढ़ी, ऐशो आराम में जियेगी आपकी आने वाली सात पीढ़ी

विवाह में बाधाएं
अगर आपके विवाह में अड़चनें आ रही है तो, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मंदिर में पांच नारियल लेकर जाएं. भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद बाद ‘ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का 5 माला जाप करें. फिर शिव जी को नारियल (masik shivratri upay for marriage) अर्पित कर दें. 

धन लाभ के लिए 
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन एक मुट्‌ठी चावल में काले तिल मिलाकर भगवान भोलेनाथ के अर्पित करें. ध्यान रहे अक्षत खंड़ित न हो. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय बहुत (masik shivratri upay for money) फलदाई है.

यह भी पढ़े : Masik Shivratri 2022 Puja Importance: मासिक शिवरात्रि के व्रत का जानेंगे महत्व, समृद्ध होगा जीवन और मोक्ष की होगी प्राप्ति

सुख-शांति पाने के लिए 
घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन बैल को चारा अवश्य खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही कई परेशानियां खत्म (masik shivratri upay for grah shanti) हो जाती है.

भय से मुक्ति
कहा जाता है कि इस दिन शिव चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के डर खत्म हो जाता है. ऐसा करने से साहस जाग्रत होता है और आत्मशक्ति मिलती है.  

यह भी पढ़े : Surya Dev Chamatkari Mantra: सूर्य देव के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, जीवन के हर कष्ट को देगा जड़ से काट

शनि के प्रकोप से बचने के लिए 
अगर किसी इंसान की राशि में शनि दोष है. उसे शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती के बुरे फल प्राप्त हो रहे हैं तो, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को काले तिल मिलाकर जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही ऊं नम: शिवाय (masik shivratri upay for shani prakop) मंत्र का जाप करें.