उत्तराखंड : सीएम धामी ने कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, बोले - 'श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता'
नोएडा : अब तक 50 से अधिक पुराने वाहन सीज, 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं देने पर काम जारी
राम बनाम रावण की अमर कहानी 'रामायण' का हिस्सा बनने पर गर्व है : सनी देओल
दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को ‘लव मैरिज’ के लिए दी बधाई, बोले - 'सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म'
ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो
कौन है AI डॉल Habubu? जो बिग बॉस 19 के घर में बनेगी कंटेस्टेंट
Breaking News LIVE: RCom का लोन अकाउंट ‘फ्रॉड’ घोषित, कांग्रेस ने लगाया आरोप
नोएडा : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक, रूट प्लान तैयार
एआई से कोई खतरा नहीं, यह संगीतकारों की नई ताकत : रोचक कोहली

Chanakya Niti: इन जगहों पर होती है पैसों की बारिश, मां लक्ष्मी हमेशा करती हैं वास

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों (chanakya niti) में ये भी बताया है कि कुछ जगहों पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं. तो, कई जगहों पर पैसों की कमी (chanakya niti life lessons) कभी नहीं होती. तो, चलिए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं.

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों (chanakya niti) में ये भी बताया है कि कुछ जगहों पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं. तो, कई जगहों पर पैसों की कमी (chanakya niti life lessons) कभी नहीं होती. तो, चलिए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Maa Laxmi Blessings according to chanakya niti

Maa Laxmi Blessings according to chanakya niti( Photo Credit : social media)

आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) की नीतियों में जिंदगी की छोटी-छोटी बातों के बारे में बड़े विस्तार से बताया गया है. उनके द्वारा बताई गई हर एक नीति इंसान को सफलता प्राप्त करने के साथ सही रास्ते में चलने के लिए प्रेरित करती हैं. यही वजह है कि आज भी लोग उनके द्वारा बताई गई बातों को जरूर अपनाते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों (chanakya niti) में ये भी बताया है कि कुछ जगहों पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं. तो, कई जगहों पर पैसों की कमी कभी नहीं होती. बल्कि, सदैव खुशहाली छाई रहती है. तो, चलिए आपको उन जगहों (chanakya niti life lessons) के बारे में बताते हैं.   

Advertisment

यह भी पढ़े : Samudrik Shastra Nose Shape Meaning: नाक की है अगर ऐसी बनावट, होते हैं बेहद मजाकिया और रोमांटिक

श्लोक 

मूर्खाः यत्र न पूज्यन्ते धान्यं यत्र सुसंचितम् । 
दाम्पत्योः कलहो नास्ति तत्र श्री स्वयमागता॥

यह भी पढ़े : Snakes In Dream Meaning: सपने में इस तरह से दिखते हैं सांप, धन की होती है प्राप्ति और खुल जाते हैं किस्मत के द्वार

भावार्थ : 

इस श्लोक का अर्थ ये है कि जहां मूर्खों का सम्मान नहीं होता. अन्न का भण्डार भरा रहता है और पति-पत्नी में कलह नहीं होती. वहां लक्ष्मी स्वयं आती है. आचार्य चाणक्य ने अपने इस कथन में बताया है कि आखिर किन जगहों पर मां लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं. उन्होंने कहा कि जिस घर में मूर्खों का सम्मान नहीं होता. वहां खुशहाली भरी होती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि जो लोग मूर्खों की बात मानकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं. वैसे लोग अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं. इसलिए, जिन जगहों पर मूर्खों का सम्मान नहीं होगा. वहां पर मां लक्ष्मी का वास हमेशा होगा. इसलिए, आचार्य चाणक्य जी कहते हैं कि हमेशा विद्वान व्यक्ति का सम्मान (chanakya quotes) करना चाहिए.

यह भी पढ़े : Bad Habits Destroy Fortune: इन बुरी आदतों को जल्दी दें छोड़, समाज में बढ़ाती है बदनामी और मां लक्ष्मी लेती हैं मुंह मोड़

आचार्य चाणक्य जी ने ये भी कहा है जिन घरों में अन्न का भंडार कभी खत्म नहीं होता है. वहां पर भी मां लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है. इसके साथ ही मां की कृपा से उस घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. चाणक्य के अनुसार, जिस घर में पति-पत्नी प्यार और आदर के साथ रहते हैं. उनके बीच कभी भी किसी भी चीज को लेकर वाद-विवाद नहीं होता. उस जगह भी हमेशा सुख-शांति और समृद्धि (chanakya niti for maa laxmi) बनी रहती हैं.    

Chanakya Niti chanakya neeti Chanakya Niti Quotes chanakya niti life lessons चाणक्य नीति chanakya stories chanakya niti jeevan mantra chanakya niti maa laxmi
      
Advertisment