Bad Luck Line in Palmistry: हाथ की रेखाओं में बन रहे हैं ये निशान, जीवनभर करते हैं आपको परेशान

हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) में हथेली की शुभ रेखाओं (Palmistry) के बारे में भी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी रेखाएं (bad signs in palmistry) भी होती हैं जिनकी वजह से आपके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां बनी रहती हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Bad Lines in Hand in Palmistry

Bad Lines in Hand in Palmistry( Photo Credit : social media)

हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra), ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है. इसमें हथेली की रेखाओं का अध्ययन करके भविष्यवाणी की जाती है. हाथ में बने चिन्हों का आंकलन करके लोगों के जीवन के विषय में जानकारी दी जाती है. इसके अलावा हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की शुभ रेखाओं के बारे में भी बताया गया है. ये न सिर्फ शुभ बल्कि अशुभ प्रभावों के बारे में भी बताती है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ बहुत शुभ रेखाओं (Palmistry) के बारे में बताया गया है तो वहीं कुछ रेखाएं ऐसी भी होती हैं जिनकी वजह से आपके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां बनी रहती हैं. हस्तरेखा शास्त्र में ऐसी कुछ रेखाएं (palmistry bad luck line) और चिन्हों के बारे में बताया गया है, जिन्हें दुर्भाग्य का कारण माना जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो रेखाएं और चिन्ह (bad signs in palmistry) कौन-से हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Shaniwar Ke Upay: शनिवार को करेंगे ये सरल और अचूक उपाय, शनिदेव करेंगे दुखों का अंत

सर्कल लाइन 
हर इंसान के हाथ में सात पर्वत होते हैं. हर पर्वत का स्थान नियत होता है. यदि उन पर्वत पर सर्कल लाइन है, तो उसके सकारात्मक प्रभाव में कमी आती है. सीधे शब्दों में आपको बताएं तो ये नकारात्मक प्रभाव पैदा करेंगी. यदि ये सर्कल बृहस्पति पर्वत में दिखाई देता है, तो ये सकारात्मक प्रभाव पैदा करता है. इसका मतलब है कि आपकी इच्छा (circle line in hand) पूरी होगी.

यह भी पढ़े : Hanuman Jayanti 2022 Mantra: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली के पढ़ें ये चमत्कारी मंत्र, हर बाधा हो जाएगी खत्म

हथेली में द्वीप का निशान 
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली में किसी भी स्थान पर द्वीप का निशान शुभ नहीं माना जाता. लेकिन हर रेखा और पर्वत पर बने हुए द्वीप का अलग-अलग अर्थ होता है. द्वीप का निशान जिस पर्वत पर होता है उस पर उल्टा असर डालता है. जिस रेखा या पर्वत पर द्वीप का चिन्ह बनता है ये उसके प्रभाव को कमजोर करता है. जिसकी वजह से आपको अपने जीवन में धन, स्वास्थ, मान-प्रतिष्ठा आदि से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर द्वीप का निशान गुरु पर्वत पर है तो मान-सम्मान में कमी आती है. सूर्य पर्वत पर द्वीप का निशान होने पर नौकरी से संबंधित परेशानियां आती हैं. वहीं चंद्र पर्वत पर द्वीप का निशान होने पर व्यक्ति की कल्पना शक्ति प्रभावित होती है. इसके अलावा मंगल पर्वत पर द्वीप का निशान होने पर इंसान का साहस कम (diya sign in hand) हो जाता है. 

यह भी पढ़े : Hanuman Jayanti 2022 Bhog: आज बजरंगबली को लगाएं इन मीठे पकवानों का भोग, मनचाहा मिलेगा वरदान और दूर होंगे सारे रोग

जीवन रेखा को काटती हुईं रेखाएं 
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली की जीवन रेखा को काटती हुई छोटी-छोटी रेखाएं शुभ नहीं मानी जाती. इन रेखाओं के बारे में ये ही कहा जाता है कि ये रेखाएं जिस स्थान पर जीवन रेखा को काटती है, उस उम्र में लोगों को रोग-व्याधि और दुर्घटना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा इन्हें दुर्भाग्य का सूचक (palmistry bad luck line) माना जाता है.  

सूर्य पर्वत palmistry lines Palmistry hindi palmistry bad luck line palmistry palmistry hastrekha palmi palmistry lines meaning palmistry bad signs hand हस्तरेखा शास्त्र palmistry hand भागय रेखा palmistry lines female palmistry shubh hast rekha गुरु पर्वत
      
Advertisment