Jyeshtha Vrat Festival 2024: आज से प्रारंभ हुआ ज्येष्ठ का महीना, यहां देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Jyeshtha Maas 2024 ke Vrat: पूजा पाठ के लिहाज से ज्येष्ठ माह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. आइए जानते हैं इस माह में पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट के बारे में.

Jyeshtha Maas 2024 ke Vrat: पूजा पाठ के लिहाज से ज्येष्ठ माह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. आइए जानते हैं इस माह में पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट के बारे में.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Jyeshtha Maas 2024 ke Vrat

Jyeshtha Maas 2024 ke Vrat( Photo Credit : social media)

Jyeshtha Maas 2024 ke Vrat: ज्येष्ठ माह हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना है और हर माह की ही तरह इस महीने की भी काफी महत्व है. ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है और इसका समापन ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ माह 24 मई 2024 से लेकर 22 जून 2024 तक रहेगा.पूजा पाठ के लिहाज से ज्येष्ठ माह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि इस महीने में बहुत सारे व्रत और त्योहार आने वाले हैं जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. इन लिस्ट को देखकर आप अपने पूरे महीने की प्लानिंग कर सकते हैं. 

Advertisment

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट (Jyeshtha Maas 2024 ke Vrat)

26 मई 2024 दिन रविवार -  एकदंत संकष्टी चतुर्थी

30 मई 2024 दिन गुरुवार - कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

01 जून 2024 दिन शनिवार - हनुमान जयंती (तेलुगु)

02 जून 2024 दिन रविवार - अपरा एकादशी

04 जून 2024 दिन मंगलवार - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

06 जून 2024 दिन गुरुवार - ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती

10 जून 2024 दिन सोमवार - विनायक चतुर्थी

11 जून 2024 दिन मंगलवार - स्कंद षष्ठी

14 जून 2024 दिन शुक्रवार - धूमावती जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी

15 जून 2024 दिन शनिवार - मिथुन संक्रांति, महेश नवमी

16 जून 2024 दिन रविवार - गंगा दशहरा

17 जून 2024 दिन सोमवार  - गायत्री जयंती

18 जून 2024 दिन मंगलवार - निर्जला एकादशी

19 जून 2024 दिन बुधवार - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

21 जून 2024 दिन शुक्रवार - वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा)

22 जून 2024 दिन शनिवार - ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, कबीर दास जयंती

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें:

Jyeshtha Maas 2024: आज से शुरू हुआ अग्नि मास, जाने ज्येष्ठ के महीने में क्या करें क्या न करें 

Jyeshtha Month 2024 Don'ts: ज्येष्ठ माह आज से शुरू, भूल से भी न करें ये 4 काम, वरना तबाह हो जाएगा जीवन!

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News Religion jyeshtha maas 2024 Jyeshtha Maas 2024 ke Vrat Jyeshtha Vrat Festival 2024 Vrat Festival
      
Advertisment