/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/06/laxmi-3333-15.jpg)
Holika Dahan 2023( Photo Credit : Social Media )
Holika Dahan 2023 : सनातन धर्म में होली प्रमुख पर्व माना जाता है. ये पर्व लोगों के जीवन में रंगों के साथ हर्षोल्लास लेकर आता है. लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम और स्नेह दर्शाते हैं. वहीं फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका जलाई जाती है और उसके अगले दिन होली खेली जाती है. आपको बता दें, इस बार होलिका दहन दिनांक 07 मार्च यानि की आज है और कल दिनांक 08 मार्च को होली है. शास्त्रों के हिसाब से होली केवल खुशियों का ही पर्व नहीं माना जाता है. बल्कि इस दिन कुछ उपायों को करने के बारे में बताया गया है, इस दिन कुछ उपायों को करने से आपके जीवन में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में होलिका दहन के दिन कुछ खास चीजें घर में लाने के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Lucky Tree: अपनी राशि के अनुसार, घर में लगाएं ये पेड़-पौधे, कुंडली में संबंधित दोषों से मिलेगी मुक्ति
होलिका दहन के दिन घर में लाएं ये चीजें
1.बंदनवार खरीदें
होलिका के दिन या फिर होली वाले दिन घर के मुख्य द्वार पर आम या फिर अशोक की पत्तियों का माला बनाकर लगाएं, इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है.
2.बांस का पौधा लाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बांस का पौधा बहुत शुभ माना जाता है. होली के दिन बांस का पौधा लाएं और उसे अपने घर के ड्रॉइंग रूम में रखें. इससे आपके घर कभी धन की कमी नहीं होगी.
3.धातु का कछुआ लाएं
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, धातु का कछुआ घर में लाने से घर की सकारात्मकता बनी रहती है और धन वृद्धि भी होती है. होली जैसे शुभ अवसर पर इसे अपने घर में लेकर आएं.
ये भी पढ़ें - Holi 2023 : जानें कहां से शुरु हुई थी होलिका दहन की परंपरा, कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान
4.पिरामिड लाएं
पिरामिड घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है. इसे आप होलिका दहन के दिन या फिर होली के दिन घर के अपने ऑफिस में लेकर रख दें, इससे आपके ऊपर कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी.