प्यार में धोखा देने वालों को दी जाती हैं ऐसी यातनाएं, सुनकर कांप जाएगी रूह

Garun Puran : गरुड़ पुराण में धर्म, कर्म, मृत्यु, पुनर्जन्म और मोक्ष से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि किस कर्म के लिए नर्क में कैसी सजा दी जाती है.

Garun Puran : गरुड़ पुराण में धर्म, कर्म, मृत्यु, पुनर्जन्म और मोक्ष से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि किस कर्म के लिए नर्क में कैसी सजा दी जाती है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Those who cheat in love are tortured

Garun Puran : गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महा पुराणों में से एक है. गरुड़ पुराण में धर्म, कर्म, मृत्यु, पुनर्जन्म और मोक्ष से जुड़ी कई बातों का लेखा-जोखा हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि किस कर्म के लिए नर्क में किस तरह की सजा दी जाती है. मृत्यु के बाद आत्मा का क्या होता है और किन पापों की क्या सजा मिलती है. आइए जानते हैं कि गरुड़ पुराण में दूसरों को धोखा देने वाले लोगों के लिए क्या कहा गया है...

इन लोगों को नरक में सहनी पड़ती है यातनाएं

Advertisment

गरुड़ पुराण में कहा गया है कि प्यार में धोखा देने वालों के लिए बहुत कठोर सजा का वर्णन किया गया है. अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के लिए या कोई महिला अपने पति को छोड़कर दूसरे पुरुष के लिए जाती है, तो उसे मृत्यु के बाद नरक की यातनाएं सहनी पड़ती हैं.

प्रेम में धोखा देने वालों को मिलती है ये सजा

प्रेम में धोखा देने वालों को सात जन्मों तक अपने प्रेमी से वियोग सहना पड़ता है तथा पशु योनि में जन्म लेना पड़ता है.

​लोहे की गर्म छड़

गरुड़ पुराण में कहा गया है कि धोखेबाज लोग को गर्म लोहे की छड़ को आलिंगन करवाया जाता हैं जिससे व्यक्ति की आत्मा कांप उठती है और यमदूत उन्हें लगातार कोड़े मारते हैं.

पति को छोड़ने वाली महिला

गरुड़ पुराण के बताया गया है कि जो स्त्री अपने पति को छोड़कर दूसरे पुरुष से संबंध बनाती है, उसे चमगादड़, छिपकली या दो मुंह वाले सांप की योनि मिलती है.

ये भी पढ़ें:मृत्यु आने से कुछ महीने पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 7 संकेत, जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
ये भी पढ़ें:कर्म के हिसाब से किस योनि में मिलेगा आपको अगला जन्म? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

अकल्पनीय पीड़ा मिलती है

धोखे में आए लोगों को मौत के दूत नरक में ले जाते हैं और रस्सियों से बांधकर बुरी तरह प्रताड़ित करते हैं. ऐसे लोगों को मल-मूत्र से भरे कुएं में फेंक दिया जाता है. वहां उन्हें अकल्पनीय पीड़ा सहनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Death Signs in garuda purana Puran garun puran ki sajayen Garun Puran
Advertisment