Advertisment

Eating Food Mistakes: खाना देखते ही अगर बन जाता है मुंह तो सुधार लें ये आदत, नहीं तो आपकी सेहत पर बरस पड़ेगी आफत

Eating Food Mistakes: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि खाना मन पसंद न हो तो लोग मुंह बनाने लग जाते हैं या खाना खाने से मना कर देते हैं या फिर खाने का तिरस्कार करते हैं. लेकिन बता दें कि ये आदत आपकी सेहत को बुरी तरह से बिगाड़ सकती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Eating Food Mistakes

खाना देखते ही मुंह बना लेना कर सकता है आपको भयंकर रूप से बीमार( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Eating Food Mistakes: ज्योतिष शास्त्र के मुताबित भोजन का असर व्यक्ति की सेहत और समृद्धि दोनों पर पड़ता है. कैसा भोजन कर रहे हैं, किसके साथ कर रहे हैं, भोजन करते समय क्या कर रहे हैं , अगर इन सब बातों पर ध्यान न दिया जाए, तो व्यक्ति को बीमार और दरिद्र बनाने में दरा भी देर नहीं लगाएंगी. आज हम जानेंगे उन नियमों के बारे में जिन्हें भोजन करते समय विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. इससे व्यक्ति सेहतमंद और दीर्घायु होता है. 

यह भी पढ़ें: Masik Kalashtami 2022 Date and Shubh Muhurat: मासिक कालाष्टमी का व्रत शुभ मुहूर्त में रखें इस दिन, काल भैरव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

न करें खाने का अपमान
शास्त्रों में लिखा है कि परोसे हुए अन्न का अपमान भूलकर भी न करें. भोजन मिलना बड़े भाग्य की निशानी है. कई बार देखा जाता है कि लोग परोसे भोजन में कई कमियां निकाल कर आगे से थाली को हटा देते हैं. ये भोजन का अपमान है. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. इसके साथ ही ध्यान रखें कि भोजन के समय सिर पर कुछ टोपी या पगड़ी न पहनी हो. साथ ही, दक्षिण दिशा और जूते पहन भी भोजन नहीं करना चाहिए. 

मन में न लाएं ऐसे ख्याल
खाना खाते समय मन में नकारात्मक विचार मन में भूलकर भी न लाएं. कई बार लोग खाना देखते ही कहने लग जाते हैं कि बहुत मसालेदार है, ऑयली है. देखने में अच्छा नहीं है. इस तरह के विचार मन में भूलकर भी न लाएं. ऐसा करने से न तो आप खाने को एंजॉय कर पाएंगे और न ही इसका सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: Significance of Colors During Worship: पूजा-पाठ के दौरान इन रंगों का करें इस्तेमाल, घर में बनी रहेगी बरकत और होगा आर्थिक लाभ

इन लोगों के यहां न करें भोजन
ज्योतिष अनुसार भोजन कभी भी बिना नहाय, भगवान की पूजा किए बिना और भगवान को भोग लगाए बिना ग्रहण नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वालों को गीता में चोर कहा गया है. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि आपसे स्नेह न करने, प्रेम न करने वाले व्यक्ति के हाथों से परोसा हुआ भोजन कभी ग्रहण न करें. 

इस दिशा में न करें भोजन 
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि भोजन कभी भी दक्षिण दिशा में मुंह करके नहीं करना चाहिए. खाना हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही ग्रहण करें. इसके साथ ही, भोजन की शुरुआत करने से पहले हाथ पैरों को अच्छे से धो लें. उदास मन और अप्रसन्न मन से भोजन करना गलत माना गया है. 

खाने के टिप्स Eating Food Mistakes food eating rules खाना किस दिशा में खाएं food eating tips खाना खाते समय ध्यान रखें नियम खाना खाते समय रखें इनका ध्यान food astrology
Advertisment
Advertisment
Advertisment