logo-image

Masik Kalashtami 2022 Date and Shubh Muhurat: मासिक कालाष्टमी का व्रत शुभ मुहूर्त में रखें इस दिन, काल भैरव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

आषाढ़ कृष्ण पंचमी को कालाष्टमी व्रत (Masik Kalashtami 2022 vrat) रखा जाएगा. कालाष्टमी व्रत के दिन भगवान शिव के अवतार बाबा काल भरैव की पूजा (Kaal Bhairav Puja) करते हैं. इन्हें तंत्र-मंत्र का देवता भी माना जाता है.

Updated on: 19 Jun 2022, 08:51 AM

नई दिल्ली:

आषाढ़ का महीना 15 जून (ashadh month 2022) से शुरू हो चुका है. आषाढ़ कृष्ण पंचमी को कालाष्टमी व्रत (Masik Kalashtami 2022 vrat) रखा जाएगा. मासिक कालाष्टमी व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी ति​थि को रखा जाता है. कालाष्टमी व्रत के दिन भगवान शिव के अवतार बाबा काल भरैव की पूजा (Kaal Bhairav Puja) करते हैं. इस दिन भगवान शंकर के रौद्र रूप भैरव की पूजा की जाती है. इस दिन इन्हीं काल भैरव की पूजा (Masik Kalashtami 2022 June) की जाती है. इन्हें तंत्र-मंत्र का देवता भी माना जाता है. भगवान शिव के ये रुद्रवतार काल भैरव ही महाकाल स्वरूप में उज्जैन में विराजमान हैं. वहीं वे शिव नगरी काशी में वहां के कोतवाल हैं. तो, चलिए आपको इस दिन की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में बताते हैं.  

यह भी पढ़े : Significance of Colors During Worship: पूजा-पाठ के दौरान इन रंगों का करें इस्तेमाल, घर में बनी रहेगी बरकत और होगा आर्थिक लाभ

मासिक कालाष्टमी व्रत 2022 तिथि

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 20 जून दिन सोमवार को रात 09 बजकर 01 मिनट से प्रारंभ हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 21 जून मंगलवार को रात 08 बजकर 30 मिनट पर हो रहा है. बाबा काल भैरव तंत्र मंत्र के देवता है, इसलिए इनकी पूजा रात्रि प्रहर में होती है. इस आधार पर रात्रि प्रहर की पूजा का मुहूर्त 20 जून को प्राप्त हो रहा है. ऐसे में आषाढ़ माह की कालाष्टमी व्रत 20 जून (Masik Kalashtami 2022 date) को है. 

यह भी पढ़े : Laal Chandan Totke: लाल चंदन के इस उपाय से दूर होगा हर रोग, पलभर में नष्ट हो जाएगा शनि का भयंकर क्रोध

मासिक कालाष्टमी व्रत 2022 शुभ मुहूर्त

इस साल मासिक कालाष्टमी के व्रत वाले दिन प्रात:काल से ही प्रीति योग बना हुआ है. जो सुबह 8 बजकर 28 मिनट तक है. उसके बाद से आयुष्मान योग शुरु हो जाएगा. प्रीति और आयुष्मान दोनों ही योग मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माने गए गए हैं. इस दिन का शुभ समय या अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक है. इस मुहूर्त में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. इस दिन का राहुकाल सुबह 07 बजकर 08 मिनट से सुबह 08 बजकर 53 मिनट तक है. इस दिन पंचक पूरे दिन रहेंगे. भद्रा सुबह 05 बजकर 24 मिनट से सुबह 09 बजकर 34 मिनट तक है. भद्रा में शुभ कार्य (Masik Kalashtami 2022 Puja Muhurat) वर्जित होते हैं.