Dussehra 2023: दशहरे पर 30 साल बाद बन रहे अत्यंत शुभ योग, इस दुर्लभ संयोग से इन 5 राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ

Dussehra 2023: इस साल दशहरा 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा. ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष का दशहरा बहुत खास है होने वाला है क्योंकि इस दौरान कई दुर्लभ योग बनेंगे. इस योग से कुछ राशियों को काफी लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं कहीं ये आपकी राशि तो नहीं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Dussehra 2023

Dussehra 2023( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Dussehra 2023: इस साल दशहरा यानी विजयादशमी 24 अक्टूबर 2023, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. पूरे देश में दशहरा को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं ज्योतिष की मानें तो इस साल का दशहरा काफी खास होने वाला है क्योंकि इस दौरान कई ग्रहों का अद्भुत संयोग का निर्माण होने जा रहा है. जी हां, ज्योतिष के अनुसार इस बार दशहरा पर एक साथ तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. दशहरे के दिन शनि अपनी राशि कुंभ में ही रहेंगे जिससे शश राजयोग बन रहा है, तुला राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बन रहा है. इसके अलावा गुरु और शुक्र आमने-सामने रहेंगे जिससे धन योग यानी समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा संयोग करीब 30 साल बाद बन रहा है.  ऐसे में इस दुर्लभ महासंयोग से कुछ राशि के जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है. इनकी जिंदगी खुशियों से भरने वाली है, इन्हें धन दौलत, नौकरी में तरक्की आदि मिलेगा. आइए जानते हैं कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं शामिल. 

Advertisment

दशहरे के दिन इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा 

1. वृषभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि वाले जातकों को दशहरे के दिन खूब लाभ मिलने वाला है. इस दौरान इन्हें धन-दौलत मिलेगा. इनकी लव लाइफ में खुशियां आएंगी. घर-परिवार में कोई बड़ी खुशखबरी आएगी. 

2. कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि वाले जातकों के लिए दशहरा काफी शुभ साबित होने वाला है.  इस शुभ संयोग में इस राशि वाले जातक को व्यापार में मुनाफा होगा. धन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं.  नौकरी और तरक्की में सफलता मिलेगी. 

3. तुला राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि वाले जातकों को इस दुर्लभ महासंयोग के दौरान आर्थिक लाभ मिलेगा. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कोई शुभ समाचार सुनने मिल सकता है. 

4. मकर राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि वाले जातकों को दशहरे पर भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. इस दौरान तरक्की के नए राह खुलेंगे. नौकरी में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सेहत बेहतर रहेगा. 

5. कुंभ राशि

यह अद्भुत संयोग कुंभ राशि वाले जातकों के जीवन को खुशहाली से भर देगा. इस दौरान घर-परिवारवालों का भरपूर साथ मिलेगा. कोई नया काम भी आप शुरू कर सकते हैं. धन लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन काफी शुभ रहेगा. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें -

Dussehra 2023: ये ब्राह्मण हैं रावण के वंशज, जानें भारत में कहां रहते हैं ये

Kullu Dussehra 2023: शुरू होने वाला है कुल्लू का दशहरा मेला, जानें इस बार क्या होगा खास 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi navratri 2023 Dussehra Dussehra 2023 dussehra kab hai Shardiya navratri 2023
      
Advertisment